×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News: अलीगढ़ में गेहूं के खेत में मिली दो युवकों की लाश, मचा हड़कंप

Aligarh News: पुलिस ने दोनों लड़कों की लाश के पास से कीटनाशक दवा बरामद किया है। वहीं, लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 25 Feb 2023 3:12 PM IST
Aligarh News
X
घटना की जानकारी देते पुुलिस अधिकारी

Aligarh News: अलीगढ़ जनपद के थाना पालीमुकीमपुर इलाके के गांव दुर्गापुर में शनिवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने गेहूं के खेतों में पड़ी दो युवकों की लाश देखी। खेतों में खड़ी फसल के बीच दो लड़कों की लाश मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह आसपास के कई गांव में फैल गई। जिसके बाद गेहूं के खेतों में पड़ी दोनों लड़कों की लाश को देखने के लिए बच्चे, बड़े, बुजुर्गों सहित महिलाओं का मौके पर जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फोन कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इलाका थानाध्यक्ष सहित पुलिस के उच्चाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने खेतों में पड़ी दोनों लड़कों की लाश के पास से कीटनाशक दवा बरामद किया है। तो वहीं दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपीआरए का कहना है कि हत्या है या फिर आत्महत्या दोनों लड़कों की मौत का सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम के दौरान बिसरा पिजर्व कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

शरीर पर कोई चोट के निशान मौजूद नहीं

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल का कहना है कि थाना पालीमुकीमपुर पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली की दुर्गापुर गांव के खेतों में दो लड़कों की डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष समेत पुलिस के उच्चअधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकी के साथ मौका मुआयना किया गया। इस दौरान दोनों मृतक युवकों के शरीर पर कोई चोट के निशान मौजूद नहीं मिले ओर मौके से पुलिस को जहरीले कीटनाशक दवाओं की पुड़िया बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही एसपीआरए का कहना है कि मृतकों की मौत का पता लगाने के लिए उनके बिसरा का पिजर्व करते हुए लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। जबकि मामले में भी पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story