×

Kannauj News: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Kannauj News: कन्नौज जिले की गुरसहायगंज कोतवाली के अंतर्गत नवल पुरवा गांव (Naval Purwa Village) में गुरुवार एक 17 वर्षीय युवक की पेड़ पर लटकते हुए लाश दिखाई दी।

Pankaj Srivastava
Published on: 23 Jun 2022 4:26 PM IST
Dead body found in Kannauj
X

Dead body found in Kannauj (Photo: Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले की गुरसहायगंज कोतवाली (Gursahaiganj Kotwali) के अंतर्गत नवल पुरवा गांव (Naval Purwa Village) में गुरुवार एक 17 वर्षीय युवक की पेड़ पर लटकते हुए लाश दिखाई दी। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली में दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं मृत युवक के परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर हत्या कर शव लटकाने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि नवलपुर गांव निवासी विश्वनाथ 17 वर्षीय पुत्र शिवनाथ गुरुवार गांव के ही बाहर आम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता दिखाई दिया ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी सूचना परिजनों के साथ पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के राम रतन, सुनील उमेश और प्रवीण, पर पुत्र को पीट-पीटकर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया।

पुलिस ने दोषियों को सजा दिलाए जाने का आश्वासन

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नौरंगपुर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाली एसएसआई तौकीर खान ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और दोषियों को सजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

मृतक का बड़ा भाई पड़ोस की ही रहने वाली एक युवती को लेकर हुआ था फरार

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले मृतक का बड़ा भाई पड़ोस की ही रहने वाली एक युवती को लेकर फरार हो गया था। जिसका आज तक पता नहीं चला। जिसको लेकर परिजनों ने बताया कि यह लोग जानमाल की धमकी दिया करते थे।

वहीं नौरंगपुर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है जांच कर कार्रवाई की जाएगी शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story