×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सूचना के बाद भी 15 दिन तक नहीं पहुंची पुलिस, शव को कुत्तों ने बना दिया कंकाल

By
Published on: 13 Sept 2017 12:38 PM IST
सूचना के बाद भी 15 दिन तक नहीं पहुंची पुलिस, शव को कुत्तों ने बना दिया कंकाल
X

शाहजहांपुर: अभी तक आपने पुलिस की लापरवाही के किस्से बहुत सुने होंगे, लेकिन यूपी के शाहजहांपुर पुलिस ने तो लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं। यहां पिछले 15 दिन से एक शव तालाब के पास में पड़ा रहा। ग्रामीण पुलिस को सूचना देते रहे। लेकिन पुलिस ने मौके पर जाने की जहमत नहीं उठाई।

आलम ये था कि कुत्ते उस शव नोच-नोच कर खा गए। आखिर में सिर्फ कंकाल बचा। इस मामले पर जब आलाधिकारियों को भनक लगी तो थाने की पुलिस उन्हें तक को गुमराह करती रही और मौके पर नहीं पहुची। आखिरकार अधिकारियों का दबाव होने के बाद पुलिस बीती रात मौके पर पहुंची तो पुलिस को कंकाल को बोरी में भर कर ले जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी ने फिर ली मासूम की जान, 3 घंटे तक भटकता रहा परिवार

पुलिस की लापरवाही से शव कंकाल में बदल गया। पुलिस चाहती तो शव नरकंकाल में तब्दील नहीं होता क्योंकि ये थाना रोजा के नवाजपुर गांव में एक तालाब में 15 दिन पहले देखा गया था। उस वक्त भी इस शव की हालत काफी खराब हो चुकी थी। ग्रामीणों ने जब शव को तालाब के पास देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लेकिन थाने से कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जब-जब ग्रामीण उस रास्ते गुजरते थे, तो वहां पर कभी कुत्ते तो कभी जानवर उस शव को नोच रहे होते थे।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस को फोन किया लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी ने मौके जाने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने आलाधिकारियों को भी शव की सूचना दी, लेकिन उसके बावजूद पुलिस नहीं आई। कई दिन तक पुलिस आलाधिकारियों को शव न होने का कहकर गुमराह करते रहे। लेकिन जब मामला मीडिया में आया, तब जाकर पुलिस 15 दिन बाद मौके पर पहुंचकर नरकंकाल को बोरी में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें: देवरिया: पत्नी के ह्त्या के आरोप में बंदी कैदी रायबारी गांव निवासी बुदधू ने की सुसाइड

सूत्रों के मुताबिक नवाजपुर गांव का एक युवक पिछले दो महीने से गायब है। उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबध थे, ये बात युवक को पता चल चुकी थी। गांव में चर्चाएं है कि ये नरकंकाल उसी का है, उसकी पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिकलर उसकी हत्या की, उसके बाद उसको घर में दफना दिया। फिर कुछ टाइम बाद तालाब के पास फेंक दिया। खास बात ये है कि गांव का गायब युवक की पत्नी और उसका प्रेमी भी गांव से फरार है। ऐसे मे ग्रामीणों का शव यकीन में बदलता जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है सीओ का कहना

वही सीओ सदर अरूण चंद्र ने बताया कि नवाजपुर गांव मे नरकंकाल मिला है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है, न ही उसका कोई दावेदार आया है। नरकंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जब सीओ से पुलिस की लापरवाही के बारे मे पूछा तो सीओ ने लापरवाही होने से ही इंकार दिया। उनका कहना है कि कल से पहले किसी ग्रामीण ने सूचना नहीं दी। बीती रात उन्हें पहली सूचना मिली थी उस पर कार्रवाई करते हुए नरकंकाल को बरामद कर लिया है।



\

Next Story