×

दो जनवरी से गायब चल रहे युवक का शव बरामद, आशनाई के चलते की गई थी हत्या

हरदोई के सण्डीला में दो जनवरी से गायब चल रहे गोविंदा के शव को बरामद कर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है आशनाई के चलते युवक की गई है।

Aditya Mishra
Published on: 6 Jan 2019 9:23 PM IST
दो जनवरी से गायब चल रहे युवक का शव बरामद, आशनाई के चलते की गई थी हत्या
X

हरदोई: हरदोई के सण्डीला में दो जनवरी से गायब चल रहे गोविंदा के शव को बरामद कर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है आशनाई के चलते युवक की गई है। आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

ये है पूरा मामला

पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करते हुए एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि दो जनवरी को संडीला कस्बा के मोहल्ला पुरानी स्टेट बैंक बनी औटा अशरफ टोला निवासी दिलीप सिंह की पत्नी सुशीला सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका बेटा गोविंदा कहीं लापता हो गया है।उसका मोबाइल बंद है।

इसी के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि सीतापुर जनपद के संदना थाना में एक युवक का शव बरामद हुआ है। इससे पुलिस ने पीड़ित पक्ष के घरवालों को सूचना दी,और मौके पर जाकर शव को देखवाया। जिससे उस की पहचान गोविंदा के रूप में की गई।

एएसपी ने बताया कि उनकी निगरानी में एसपी एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर व सीओ संडीला नागेश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने लापता मोबाइल का भी सहारा लिया।वहीं जांच के दौरान जानकारी हुई कि गोविंदा के एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था।

इसी बात को लेकर पुलिस आरोपित के घर पहुंची। जहां से पिता उसके दो पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, पुलिस का दावा है आरोपियों ने हत्या की वारदात को कबूल करते हुए बताया कि दो बार गोविंदा उसके घर युवती से छेड़छाड़ कर चुका था।

ये भी पढ़ें...हरदोई- बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, बेटियों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story