×

शादी की सालगिरह पर फंदे से लटकती मिली महिला, हत्या या आत्महत्या?

Newstrack
Published on: 9 March 2016 7:32 PM IST
शादी की सालगिरह पर फंदे से लटकती मिली महिला, हत्या या आत्महत्या?
X

कानपुर: शादी की पहली सालगिरह पर ही एक नवविवाहिता फांसी का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। शव के आसपास किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि मृतका के ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस संदिग्धता के आधार पर पूछताछ के लिए सास, ससुर और नन्द को थाने ले गई है।

कौन-कौन है परिवार में

-यह मामला बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-8 की घटना है।

-यहां रहने वाले अरविन्द पाल प्राइवेट नौकरी करते हैं।

-इनके परिवार में पत्नी बबिता, बड़ा बेटा ब्रजेश पाल, छोटा बेटा नरेन्द्र, एक बेटी रन्नो हैं।

-बड़े बेटे ब्रजेश की शादी एक साल पहले पूनम से हुई थी।

-ब्रजेश एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ओपीडी विभाग में काम करता है।

क्या है मामला

-बुधवार को सभी अपने काम पर गए थे।

-सास व नन्द किसी डॉक्टर के क्लिनिक में दवा लेने गई थी।

-क्लिनिक से जब वह घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।

-पूनम का शव दरवाजे के चौखट से लटक रहा था।

फांसी के फंदे से लटकता नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता नवविवाहिता का शव

क्या कहना है सास का

-सास बबिता के मुताबिक, परिवार किसी तरफ का विवाद नहीं था, पता नहीं किस वजह से पूनम ने फांसी लगा ली।

-उन्होंने कहा कि शादी की पहली सालगिरह थी, जिसकी तैयारियां चल रही थी।

-शाम को केक काटकर जश्न मनाया जाना था, लेकिन सारी खुशियां मातम में बदल गई।

मृतका की सास मृतका की सास

क्या कहना है मृतका के पिता का

-मृतका के पिता राजकिशोर के मुताबिक, बेटी पढ़ी-लिखी थी।

-वह फांसी नहीं लगा सकती है।

-उसके साथ क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है।

क्या कहना है एसपी साउथ अतुल श्रीवास्तव का

-एसपी साउथ अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका ने किन परिस्थितियों में फांसी लगा ली है, इसकी पूछताछ की जा रही है।

-जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे, उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

-मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने अभी तहरीर नहीं दी है।

-मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामले की जांच करते पुलिस अधिकारी मामले की जांच करते पुलिस अधिकारी



Newstrack

Newstrack

Next Story