×

नाले में उतराता मिला युवती का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

Admin
Published on: 5 March 2016 11:20 PM IST
नाले में उतराता मिला युवती का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
X

लखनऊ: निगोहां के गौतम खेड़ा जंगल के पास बांक नाले में करीब 25 वर्षीय युवती की शव उतराता मिला है। युवती के सिर के बाल मुंडे हुए हैं। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर युवती के कटे बाल भी बरामद हुए।

क्या है मामला ?

-नाले में जलकुंभी में उतराता शव देख चरवाहों ने पुलिस को दी सूचना।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।

-मृतका के शरीर पर नीले रंग की सलवार और लाल रंग की कुर्ती थी।

-सिर के बाल साफ थे जो नाले के किनारे पड़े मिले।

-शव की शिनाख्त नहीं हुई है।

नाले के पास बिखरे बाल नाले के पास बिखरे बाल

पहचान छुपाने की कोशिश

-आशंका जताई जा रही है कि लाश बाहर से लाकर फेंकी गई है।

-पहचान मिटाने के लिए उसके सिर के बाल मुंड दिए गए हैं।

-आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद हत्या कर लाश यहां फेंका गया है।

-पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुल से लाश को देखते लोग पुल से लाश को देखते लोग

एसओ अरुण प्रताप ने बताया की नाले के पास पाए गए बालों को सील कर जांच के लिए भेजा जाएगा। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।



Admin

Admin

Next Story