×

VIDEO: पंखे से लटका मिला शव, चार्जर से गला घोंट दिया 2 बच्चियों का गला

Admin
Published on: 18 Feb 2016 4:21 PM IST
VIDEO: पंखे से लटका मिला शव, चार्जर से गला घोंट दिया 2 बच्चियों का गला
X

कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजेनगर इलाके में गुरुवार सुबह एक मकान से एक महिला का शव पंखे के कुंडे से लटकता मिला, जबकि दो मासूमों का शव बेड पर पड़ा था l पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम का कहना है कि दोनों मासूमों की हत्या मोबाइल चार्जर के वायर से गला घोट कर की गई है। मृतका की माँ ने अपनी बेटी के पति और चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है।

कौन थी नीलम

-नीलम (23) राजे नगर इलाके में रहने वाले रामरूप यादव की एकलौती बेटी थी।

-उसकी शादी पांच साल पहले फतेहपुर के बरिगंवा गांव में रहने वाले सुनील से हुई थी।

-नीलम की दो बेटियां सोनम (3) और साक्षी (2) थी ।

-दो बेटियां होने की वजह से ससुरालवालों ने मार-पीटकर नीलम को बेटियों सहित घर से निकाल दिया था ।

-नीलम अपनी बेटियों के साथ अपने पिता के दूसरे घर में रहती थी ।

murder कानपूर 1 copy

क्या कहना है मृतका की मां का

-मृतका की मां फूलमती ने बताया कि ससुराल वाले नीलम पर अत्याचार करते थे ।

-सुनील यादव और उसके परिवार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था ।

-इसके बाद बेटी और बच्चियों को घर ले आए थे ।

-सुनील आए-दिन घर आकर नीलम को परेशान करता था और जान से मारने की धमकी देता था ।

-दो-तीन दिन पहले भी सुनील घर आया था और पूरे परिवार को जान से मारने धमकी देकर गया था ।

क्या कहना है मृतका की पिता का

-मृतका के पिता रामरूप यादव ने बताया कि बुधवार रात पूरा परिवार खाड़ेपुर में एक शादी समारोह में गया था ।

-गुरूवार सुबह दूसरे घर में नीलम को जगाने गया था ।

-किरायेदार सोनेलाल ने खोला गेट ।

-कमरे में साड़ी के सहारे पंखे के कुंडे से नीलम का शव लटक रहा था।

-बेड पर दोनों बेटियों का शव पड़ा था ।

क्या कहना है फोरेंसिक टीम का

-फोरेंसिक टीम के मुताबिक महिला ने साड़ी से फांसी लगाई है ।

-पहले साड़ी को कैंची से काटा गया है ।

-दोनों मासूम बच्चियों के गला मोबाइल के चार्जर से घोटा गया है ।

-बच्चियों के गले में गहरे निशान हैं ।

murder कानपूर 3

एएसपी अतुल श्रीवास्तव का बयान

-एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर की आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है।

-पहली नजर में पति पर हत्या करने का शक जताया जा रहा है।



Admin

Admin

Next Story