TRENDING TAGS :
VIDEO: गोशाला में मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा, विडियो वायरल होने के बाद मची खलबली
शाहजहांपुर: प्रदेश सरकार गायों को लेकर भले ही तमाम तरह के कानून बनाने की बात कर रही है। लेकिन सच्चाई कुछ और है। प्रदेश की गोशाला में लगातार भूख से गायों की मौतें हो रही हैं। ताजा मामला शाहजहांपुर जिले का है।
यहां एक गोशाला में मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा जा रहा है। घसीटते हुए गाय का वीडियो वायरल हो गया है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने इस मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है। वहीं, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता राजेश अवस्थी गोशाला जाकर जांच करने की बात कर रहे हैं।
क्या है मामला?
दरअसल, घटना खुटार थाना क्षेत्र के सिमरा वीरान राजकिय गोशाला की है। जहां पिछले एक हफ्ते में लगातार गायों के मरने का सिलसिला जारी है। लेकिन हद तो तब हो गई जब गोशाला के अंदर का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि मृत गाय को किस तरह से ट्रैक्टर से बांधा गया और गौशाला के अंदर ही ट्रैक्टर से घसीटा जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद गोशाला की पोल खुल गई है।
विहिप कर रही कार्रवाई की मांग
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवसथी का कहना है कि 'सूबे के सीएम एक संत हैं। जो रोज गायों की देखभाल करते हैं। लेकिन यहां गौशाला में मृत गायों को ट्रैक्टर में बांधकर खींचा जा रहा है। ये शर्मनाक है। हम उस गौशाला जाएंगे और इसकी जांच करेंगे। साथ ही इस वीडियो के बारे में अपने नेता तथा अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई की मांग करेंगे।'
क्या कहा डीएम ने?
इस मामले में डीएम दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि 'वीडियो में दिख रहा है कि गाय को ट्रैक्टर में बांधकर घसीटा जा रहा है। ये निंदनीय हरकत है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है। मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।'