×

यूपी पुलिस का कारनामा, मुर्दों को भी घोषित कर रखा है मोस्ट वांटेड

Admin
Published on: 31 March 2016 11:57 AM GMT
यूपी पुलिस का कारनामा, मुर्दों को भी घोषित कर रखा है मोस्ट वांटेड
X

लखनऊ: वैसे नए तेवर और कलेवर में दिखने को बेताब यूपी पुलिस खुद को हाईटेक साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी दखल बढ़ाना चाहती है। इसके लिए बीते बुधवार को डीजीपी ने यूपी पुलिस के सभी सोशल मीडिया टूल लांच भी किये, लेकिन आलम यह है कि नयी तरह से लांच की गयी वेबसाइट अपने पुराने ढर्रे पर ही हैं। यूपी पुलिस की वेबसाइट में उन्हें भी 50 हजार का इनामिया मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा हैं, जिनका पुलिस ने बहुत पहले ही एनकाउंटर कर दिया हैं।

अब सवाल उठने लगा है कि हाई टेक होने को बेताब यूपी पुलिस पर पब्लिक सोशल मीडिया से जुड़े भी तो किस यकीन के साथ, जब उन्हें अपने ही महकमे की गतिविधि से ना तो जानकारी हैं और नहीं अपनी वेबसाइट अपडेट करने की फुरसत।

क्या है मामला

-दरअसल यूपी पुलिस की अपनी वेबसाइट पर पुलिस से जुडी बहुत सी जानकारी दी जाती हैं।

-उसमें एक कॉलम यूपी में औसत वांटेड क्रिमिनल्स का भी है।

-इसमें यूपी के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की लिस्ट उसकी फोटो और उसके सर पर रखे इनाम की जानकारी होती हैं।

-इसका उद्देश्य होता है अगर ऐसे किसी व्यक्ति को पब्लिक देखे तो खुद सतर्क हो जाए और पुलिस को सूचित कर दे।

-जिससे उसे गिरफ्तार कर सजा दिलवाई जा सकें।

इसी तरह से यूपी पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर चित्रकूट के कर्वी थानें के बगिया गांव निवासी चुन्नी लाल पटेल पुत्र राम सजीवन पटेल को 50 हजार इनामिया और मोस्ट वांटेड बताया हैं। जबकि एक साल पहले मध्य प्रदेश के नयागांव थानें में उसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया गया था। उसके सन्दर्भ में नयागांव में 226/15 मुक़दमा अपराध संख्या दर्ज हैं।

Admin

Admin

Next Story