TRENDING TAGS :
5 घंटे तक बनी रही युवक की जल समाधि, वर्दी बचाते रहे डायल 100 वाले
कानपुर: कानपुर में हुई मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें स्विमिंगपूल बन गई हैं। इस जबरदस्त बारिश के बीच एक रिक्शा चालक सड़क के किनारे छप्पर डाल का जीवन यापन करता था। बीती रात जब वह छप्पर के नीचे सो रहा था, तो तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। उसके चारों तरफ पानी भर गया और छप्पर अचानक युवक के ऊपर गिर पड़ा।
रात के वक्त उसकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके शव के चारों तरफ भीषण जल भराव था। स्थानीय लोगों ने सुबह 5 बजे उसके मौत की सूचना पुलिस को दी। लेकिन उसको देखने तक नहीं पहुंची। सुबह 10 बजे के बाद स्थानीय लोगों से उसके शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या है पूरी घटना
कैसे हुआ यह हादसा
किदवाई थाना क्षेत्र स्थित वेंडी चौराहे के पास लालू (35) रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता था।
लालू एक खाली प्लाट के बाहर सड़क किनारे छप्पर डाल कर रात काटता था।
बीते मंगलवार से लगातार बारिश हो रही थी, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में पानी भर गया।
लालू अपने छप्पर के नीचे सो रहा था, तभी देर वही छप्पर उस पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
जब स्थानीय लोगों ने सुबह देखा की लालू छप्पर के नीचे दबा पड़ा है, तो इसकी सूचना पुलिस को दी पर पुलिस 5 घंटे बाद पहुंची। उनकी वर्दी न ख़राब हो जाए इसलिए वह डायल 100 से नीचे उतरे भी नहीं।
आगे की स्लाइड में जानिए कौन है यह रिक्शा चालक
कौन है यह रिक्शा चालक
क्षेत्र में रहने बुधराम के मुताबिक यह लालू बलिया का रहने वाला था वह रिक्शा चलाकर पैसे जमा करता था और अपने परिवार को भेजता था।