×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तीन-चार दिन से था गुमसुम, आज खेत में जली हालत में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कुड़वार थाना क्षेत्र के ढाहा फिरोजपुर में सोमवार को तब हडकंप मच गया। जब गांव का एक युवक जली अवस्था में गांव के खेत में पड़ा मिला। उसे इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई है।

Aditya Mishra
Published on: 14 Jan 2019 6:22 PM IST
तीन-चार दिन से था गुमसुम, आज खेत में जली हालत में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
X

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कुड़वार थाना क्षेत्र के ढाहा फिरोजपुर में सोमवार को तब हडकंप मच गया। जब गांव का एक युवक जली अवस्था में गांव के खेत में पड़ा मिला। उसे इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई है।

कुड़वार थाना क्षेत्र के ढाहा फिरोजपुर में सोमवार को एक युवक को जला कर गांव के समीप खेत में फेंक दिया गया था। युवक का नाम अनस बताया जा रहा है। परिजन की माने तो रोज की तरह सोमवार की अनस सुबह पढ़ने उठा।

ये भी पढ़ें...अमेरिकी वैज्ञानिक बनी सुल्तानपुर की बहू, ससुराल में ग्रामीण कर रहे इंतजार

वह शौच के लिये खेत में गया लेकिन जब वह देर तक नही लौटा तो घर के परिजन ने तलाश करना शुरू कर दिया। गांव के समीप खेत की तरफ पहुंचे तो अनस बुरी तरह जला हुआ पड़ा मिला, घायलावस्था में परिजन जिला चिकित्सालय ले आये, जहाँ डॉक्टरों ने बुरी तरह जले अनस को लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बताया कि सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की कुड़वार थाना क्षेत्र में एक लड़का जला हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जले हुए युवक को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले आई जहाँ गंभीर देखते उसे लखनऊ भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन से वह गुमसुम था। उन्होंने कहा कि पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण चीजे लगी हैं जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें...सुल्तानपुर : स्वराज आंदोलन के दौरान बापू को सुना था यहां के लोगों ने



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story