×

Chitrakoot News: चित्रकूट में परिक्रमा पथ पर पूर्व प्रधानपति पर जानलेवा हमला, अस्पताल में तोड़ा दम

Chitrakoot News: धर्मनगरी चित्रकूट में के बरहा हनुमान मंदिर के समीप परिक्रमा मार्ग पर शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे पूर्व प्रधान के पति पर जानलेवा हमला किया गया।

Sushil Shukla
Published on: 3 Jun 2022 2:48 PM IST
Deadly attack on former president on the parikrama path in Chitrakoot hospital, broke his breath
X

चित्रकूट: पूर्व प्रधानपति पर जानलेवा हमला, मौत: Photo - Newstrack

Chitrakoot News: धर्मनगरी चित्रकूट (Dharmanagari Chitrakoot) स्थित सीतापुर चौकी क्षेत्र (Sitapur Chowki area) के बरहा हनुमान मंदिर (Barha Hanuman Mandir) के समीप परिक्रमा मार्ग पर शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे पूर्व प्रधान के पति पर जानलेवा हमला किया गया।

बाइकों से पहुंचे तीन-चार हमलावरों ने पत्थरों व डंडों से हमला कर उनको घायल कर दिया। आसपास के लोगों के बाहर निकलने पर हमलावर भाग निकले मारपीट में सिर पर गंभीर चोटें आईं। जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

पंचायत भवन के सामने डंडे व पत्थरों से हमला

सीतापुर चौकी क्षेत्र के चितरा गोकुलपुर निवासी 40 वर्षीय अच्छेलाल कोटार्य रोजाना सुबह कामदगिरि की परिक्रमा लगाते हैं। उनकी पत्नी सुक्खी देवी पूर्व में प्रधान रह चुकी हैं। शुक्रवार को सुबह सात बजे रोजाना की तरह अच्छेलाल परिक्रमा लगाने पहुंचे थे। बरहा हनुमान मंदिर से परिक्रमा उन्होंने शुरु की। इसी दौरान दो बाइकों से पहुंचे तीन-चार युवकों ने पंचायत भवन के सामने उनके ऊपर डंडे व पत्थरों से हमला बोल दिया। सिर में कई डंडे व पत्थर मारे। इसके बाद घसीट-घसीटकर पीटना शुरू कर दिया।

कोई बीच में आया तो उसका भी यही हाल होगा

हमलावरों ने आसपास मौजूद लोगों को धमकाया, कि कोई बीच में आया तो उसका भी यही हाल होगा। सिर में चोटें आने के बाद अच्छेलाल लहूलुहान होकर परिक्रमा मार्ग में गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर बाइकों से भाग निकले। कुछ देर में जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस (UP Police) ने हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story