×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मालगाड़ी के ऊपर चढ़े युवक की एचटी लाइन की चपेट में आकर मौत, मचा हडकंप

tiwarishalini
Published on: 18 Jan 2018 7:08 PM IST
मालगाड़ी के ऊपर चढ़े युवक की एचटी लाइन की चपेट में आकर मौत, मचा हडकंप
X

हरदोई : एक युवक को खेल-खेल में ट्रेन पर चढ़ना भारी पड़ गया। नतीजा ये हुआ कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बता दें, हरदोई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगोदाम है। मालगोदाम के पास ही एक मालगाड़ी खड़ी थी। एक युवक खेल-खेल में मालगाड़ी पर चढ़ गया। गाड़ी पर चड़ते ही युवक एचटी लाइन की चपटे में आ गया, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।

घटना जे बाद गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर जीआरपी और आरपीएफ के पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ट्रैक पर जाम लगने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन के आलाधिकारियों को मिली तो आनन-फानन में कई थानों की फोर्स और पीएसी बल मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद दोषी पुलिस कर्मियों के ऊपर कार्यवाही आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत कराया गया।

बताया जा रहा है कि मृत्यु होने वाले युवक का नाम अजीत गुप्ता है। 18 वर्षीय अजीत अपने दोस्तों के साथ गिल्ली डंडा खेल रहा था। इसी बीच गिल्ली खड़ी मालगाड़ी के ऊपर जाकर गिरी, जिसको अजीत उतारने के लिए मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। मगर उसको नहीं पता था कि मालगाड़ी के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में उसकी मौत दौड़ रही है। जैसे ही वो गाड़ी पर ऊपर चढ़ा वैसे ही वो लाइन की चपेट में आकर जलने लगा।

वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई की सांसे चल रही थी, जिसको लेकर वो दौड़ता हुआ जीआरपी थाने गया सूचना देने की लाइन बंद करवा दीजिये, लेकिन उसकी किसी ने कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में वो दौड़ते हुए आरपीएफ पोस्ट पर गया सूचना देने मगर किसी ने भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया।

मगर जब आरपीएफ पुलिस हरकत में आई तब तक अजीत की मृत्यु हो चुकी थी, जिस कारण घटनास्थल पर इक्कट्ठा लोगों ने जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और रेलवे ट्रैक पर लोहे के खंबों को रखकर जाम लगा दिया। इस बात की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली पूरे महकमे में हड़कंप मच गया।

ऐसे में सीओ सिटी विजय सिंह राना नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव एसडीएम राकेश गुप्ता सहित कई थानों की फोर्स और पीएसी बल मौके पर पहुंची और लोगों को हटाने का प्रयास करने लगी लेकिन लोग हटने का नाम नहीं ले रहे हैं और मृतक का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यही नहीं, वो इस बात की भी मांग रहे हैं कि जीआरपी और आरपीएफ के दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story