×

Mahoba News: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पत्नी के प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

Mahoba News Today: जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहारी गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हुई है। इसस पर मृतक के परिजनों ने पत्नी के प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 9 Oct 2022 8:40 PM IST
Mahoba Crime News
X

मौके पर पहुंचे लोग। 

Mahoba News: जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहारी गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हुई है। इसस पर मृतक के परिजनों ने पत्नी के प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के बिवांर थाना क्षेत्र अंतर्गत लद्दार गांव में रहने वाले 36 वर्षीय लाल बहादुर को उसका ही दोस्त घपोली अपनी रिश्तेदारी में कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहारी गांव ले गया था और आज उसका शव गांव के बाहर बने पंचायत भवन के पास पड़ा मिला है।

पत्नी के अवैध संबंधों के चलते ही युवक की हत्या हुई: मृतक के भाई

मृतक के भाई मुल्लू और रामअवतार का आरोप है कि मृतक की पत्नी रामा का घपोली से अवैध संबंध था इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी चल रहा था। परिवार का आरोप है कि अवैध संबंधों के चलते ही लाल बहादुर को शराब में कुछ मिलाकर पिलाया गया है और गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। यही नहीं शव को फेंक कर आरोपी फरार हुआ है।

अवैध संबंधों की बात भी गलत:मृतक की पत्नी

जबकि इन सभी आरोपों को मृतक की पत्नी रामा ने गलत बताते हुए कहा कि मृतक उसके साथ वर्ष 2010 से नहीं रह रहा अवैध संबंधों की बात भी गलत है। उसका आरोप है कि संपत्ति कब्जाने = के लिए मृतक के भाइयों ने ही उसकी हत्या की है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

मामले की पुलिस कर रही जांच

वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरते हुए शव का पोस्टमार्टम करा रही है। पुलिस हर पहलू से जांच करने की बात कह रही है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story