TRENDING TAGS :
75 साल के बुजुर्ग की पुलिस चौकी में हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
बुलंदशहर/फतेहपुर : यूपी पुलिस में हिरासती मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ बुलंदशहर में 75 साल के एक बूढ़े व्यक्ति की पुलिस चौकी के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वहीँ दूसरी तरफ फतेहपुर की डिस्ट्रिक्ट जेल में एक कैदी की मौत हो गई।
क्या है मामला ?
-मामला बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र का है।
-खुर्जा सिटी की सवाराम पुलिस चौकी में 2 दिन पहले 8 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ था।
-बच्ची के पिता ने खुर्जा के गांव ठाकर निवासी ओमीलाल (75) के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
-सवाराम पुलिस चौकी के 2 सिपाही छेड़छाड़ के आरोप में ओमीलाल को अपने साथ लेकर पुलिस चौकी पहुंच गए।
-जहां पुलिस चौकी के अंदर ही ओमीलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
क्या कहना है मृतक के बेटे का
-मृतक के बेटे मनोज ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7 बजे उसके पिता ओमीलाल को सवाराम चौकी के 2 सिपाही रास्ते से उठाकर अपने साथ ले गए।
-ग्रामीणों ने इस बात की सूचना उसकी बहन सरोज को दी।
-सूचना मिलने के बाद दोनो भाई-बहन सवाराम चौकी पहुंचे तो वहां ओमीलाल की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी।
-पुलिस वालों ने मनोज से ओमीलाल की लाश चौकी से ले जाने के लिए कहा।
-जब मनोज ने पुलिस से पूछा कि किस जुर्म में ओमीलाल को चौकी लाया गया और मौत कैसे हुई तो पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
50 हजार रुपए का था मामला
-मृतक की बेटी सरोज ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश ने उसके पिता से 50 हजार रूपए उधार लिए थे।
-ओमीलाल जब भी ओमप्रकाश से अपने रुपए वापस मांगते थे तो वह उन्हें गंदी-गंदी गालियां देकर भगा देता था।
-सरोज ने बताया कि 2 दिन पहले ओमप्रकाश ने अपनी 8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर सवाराम पुलिस चौकी में पिता ओमीलाल के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें … जेल में बंद MLA के साले की मौत, सुसाइड नोट में बयां की टॉर्चर की कहानी
मृतक के परिजनों ने कोतवाली में जमकर किया हंगामा
-ओमीलाल की मौत की खबर सुनकर परिजनों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया।
-सूचना पर पहुंची खुर्जा नगर कोतवाली और देहात कोतवाली की पुलिस ने लोगों को शांत करने का काफी प्रयास किया।
-मृतक के परिजन ओमीलाल का शव लेकर बुलंदशहर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए और एसपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई है।
क्या कहना है एसपी सिटी का
-एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि सवाराम चौकी में ओमीलाल को छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में लाया गया था।
-चौकी में मौत होना एक गंभीर मामला है।
-इस मामले की जांच की जा रही है।
-एसपी सिटी ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर मृतक ओमीलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा दिया है।
-उन्होने कहा कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
दूसरा मामला फतेहपुर की डिस्ट्रिक्ट जेल का है। जहां एक कैदी की जेल परिसर में ही मौत हो गई है।
क्या है मामला ?
-मलवां थाने के नेवलापुर गांव में रहने वाला राकेश रेप के जुर्म का आरोपी था।
-वह 2 साल से फतेहपुर की डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद था।
-गुरुवार को अचानक उसकी हालत बिगड़ी, और मौत हो गई।
-जेल प्रशासन का कहना है कि राकेश की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
राकेश की मौत पर रोते-बिलखते परिजन
-जबकि मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है कि राकेश को जेल में प्रताड़ित किया गया।
-जिससे उसकी मौत हो गई।
-मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है।
-परिजनों का कहना है कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी हैं।