TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अंबेडकर विश्वविद्यालय 1 जुलाई 2020 से पुनः खोलने का निर्णय

विवि 1 जुलाई 2020 से पुनः खोलने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1 जुलाई 2020 से प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। अब सप्ताह में 6 दिन कक्षाएं लगेंगी ।

SK Gautam
Published on: 7 May 2020 7:01 PM IST
अंबेडकर विश्वविद्यालय 1 जुलाई 2020 से पुनः खोलने का निर्णय
X

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए शैक्षणिक कैलेंडर को पुनः बदली हुई परिस्थितियों के अनुसार निर्धारित किया गया है। यदि भविष्य में कोरोना संकट के कारण नए बदलाव सरकार द्वारा नहीं किये जाते हैं और अनुमानित अवधि से पठन पाठन संबंधी गतिविधियां पुनः शुरू होती हैं तो उस परिस्थिति में यह टेंटेटिव एकेडमिक कैलेंडर सत्र 2019-2020 के लिए प्रभावी होगा।

प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कक्षाएं लगेंगी

विवि 1 जुलाई 2020 से पुनः खोलने का निर्णय लिया गया है। लॉकडाउन के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1 जुलाई 2020 से प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। अब सप्ताह में 6 दिन कक्षाएं लगेंगी ।कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर सभी विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश भी दिया जाएगा और साथ ही सभी विद्यार्थियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

ये भी देखें: Zomato का नया अवतार: डोर-टू-डोर पहुंचाएगी शराब, ऐसे उठायें फायदा

इसके साथ ही पीएचडी के लिए दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। पीएचडी में दाखिले के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। साक्षात्कार के लिए मेरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को ईमेल के जरिये भी सूचित किया जाएगा। पीएचडी में दाखिले की अंतिम तारीख 13 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है।

सभी परीक्षाएं 20 जुलाई 2020 तक संपन्न कराए जाने का फैसला

अंतिम सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए भी तारीखों का निर्धारण किया गया है। सभी परीक्षाएं 20 जुलाई 2020 तक संपन्न कराए जाने का फैसला लिया गया है। परीक्षाओं के परिणाम सभी विभागों द्वारा 22 जुलाई तक परीक्षा नियंत्रक को भेजना होगा जिसके बाद 25 जुलाई 2020 तक परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही बैक पेपर के लिए परीक्षाएं 28 से 30 जुलाई और 11 से 14 अगस्त 2020 के बीच में आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के परिणाम भी अगस्त में घोषित कर दिए जाएंगे।

ये भी देखें: बढ़ रहा खतरा: हिमालय में पिघल रही बर्फ, मुश्किल में 15 करोड़ लोग

प्रवेश परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तारीख 21 मई से 10 जुलाई 2020 तक

सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों का भी निर्धारण किया गया है जिसमें 20 मई 2020 तक प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित सूचना दी जा सकती है। सभी प्रवेश परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तारीख 21 मई से 10 जुलाई 2020 तक होगी। जिसके बाद 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त 2020 तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी और 15 अगस्त 2020 तक प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित करना तय किया गया है। दाखिले के लिए काउंसलिंग और फीस जमा करने के लिए 25 से 29 अगस्त 2020 तक का समय तय किया गया है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story