×

VIDEO: रक्षा मंत्री पर्रिकर बोले- परफेक्ट थी POK में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक

पीओके में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक विश्व की सबसे सफल सर्जिकल स्ट्राइक है। रक्षा मंत्री ने इसे परफेक्ट स्ट्राइक बताया। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि एक चैनल सर्जिकल स्ट्राइक का सच सामने ला चुका है, अब सरकार को वीडियो जारी करने की जरूरत नहीं है।

zafar
Published on: 6 Oct 2016 4:18 PM IST
VIDEO: रक्षा मंत्री पर्रिकर बोले- परफेक्ट थी POK में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक
X

defence minister-surgical strike

लखनऊ/आगरा: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दोहराया है कि देश पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने लखनऊ में कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई है। लखनऊ से पहले आगरा में उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को परफेक्ट कार्रवाई बताया। रक्षा मंत्री को लखनऊ और आगरा में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सम्मानित किया गया।

देश को भरोसा

-राजधानी लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ लोग इसलिए सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत मांग रहे हैं, क्योंकि इससे पीएम नरेंद्र मोदी का क्रेज बढ़ गया है।

-मनोहर पर्रिकर ने कहा कि देश को सेना पर भरोसा है। सेना जो करती है, वही कहती है।

-रक्षा मंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से भरोसे का माहौल बना है। सीमाएं सुरक्षित हुई हैं।

-लोग अब सीमा पर जाना चाहते हैं, मैं लोगों की भावनाएं जवानों तक पहुंचा रहा हूं। यह सम्मान मेरा नहीं, जवानों का सम्मान है।

-रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि मैं सीधा हूँ, लेकिन दूसरों का टेढ़ापन समझता हूँ। उसे कैसे समझाना है ये भी जानता हूँ।

कर के दिखाया

-आगरा के जीआईसी मैदान में रक्षा मंत्री ने कहा कि पीओके में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक विश्व की सबसे सफल और परफेक्ट सर्जिकल स्ट्राइक है।

-इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कैशव मौर्या ने कहा कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने देश और सेना का मनोबल बढ़ाने वाला काम किया है।

-केशव ने कहा कि रक्षा मंत्री बोलते कम हैं, करके दिखाते हैं। इसलिए पार्टी उनका अभिनंदन कर रही है।

-भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में अभिनंदन समारोह आयोजित करके सर्जिकल स्ट्राइक के लिए रक्षा मंत्री को सम्मानित करने की योजना बनाई है।

-इसकी शुरुआत आगरा से हुई, जिसके बाद रक्षा मंत्री को लखनऊ में भी सम्मानित किया गया।

-सम्मान समारोहों से पहले उरी के शहीद जवानों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया।

प्रदेश सरकार पर हमला

-आगरा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने प्रदेश की समाजवादी सरकार पर हमला बोला।

-उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश विकास नहीं केवल गुंडई चाहते हैं। वह विकास विरोधी मुख्यमंत्री हैं।

-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव सैफई परिवार के आखिरी शासक साबित होंगे।

आगे स्लाइड्स में देखिए वीडियो और कुछ अन्य फोटोज...

defence minister-surgical strike

defence minister-surgical strike

defence minister-surgical strike

defence minister-surgical strike

defence minister-surgical strike

defence minister-surgical strike

defence minister-surgical strike

defence minister-surgical strike

defence minister-surgical strike

defence minister-surgical strike



zafar

zafar

Next Story