×

बुंदेलखंड के लिए भाग्यरेखा बनेगा डिफेंस कॉरिडोर, यहां जानें कैसे?

यूपी से गुजरने वाले डिफेंस कॉरिडोर में वैसे तो छह जिले शामिल हैं लेकिन इसे बुंदेलखंड के लिए भाग्यरेखा के रूप में देखा जा रहा है।

Aditya Mishra
Published on: 6 Nov 2019 5:53 PM IST
बुंदेलखंड के लिए भाग्यरेखा बनेगा डिफेंस कॉरिडोर, यहां जानें कैसे?
X
अब नहीं होगी होमगार्डों की छंटनी, योगी सरकार ने फैसला लिया वापस

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रक्षा उत्पादन इकाइयों के लिए डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना का निर्णय लेकर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने वास्तव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व क्षमता में विश्वास जताया था।

इसी विश्वास पर खरा उतरने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि यह प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के सुशासन का ही प्रतिफल है कि डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए तीन दर्जन से अधिक कम्पनियों ने अपनी रुचि दिखाई है।

ये भी पढ़ें...प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर को लेकर सक्रिय हुई योगी सरकार

यूपी से गुजरने वाले डिफेंस कॉरिडोर में वैसे तो छह जिले शामिल हैं लेकिन इसे बुंदेलखंड के लिए भाग्यरेखा के रूप में देखा जा रहा है। जिस तेजी के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन का इंतजाम करना शुरू किया है उसने विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।

विपक्षी नेताओं को प्रदेश सरकार की विकासवादी नीतियां इस कदर चुभ रही हैं कि वह यूपी की हर विकास योजनाओं को अपना बताकर अपनी कुंठा शांत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...डिफेंस कॉरीडोर के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है: सतीश महाना

अखिलेश यादव की फ़ाइल फोटो

प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कही ये बात

प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इनमें सबसे ऊपर हैं। सपा सरकार में फैले गुंडाराज ने निवेशकों में खौफ भर दिया था।

वे यूपी में आने से कतराते थे लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जिस तरह से प्रदेश में शांति स्थापित की है उससे निवेशक यूपी में आने को आतुर बैठे हैं। इसी बदले माहौल के चलते केंद्र सरकार ने अगले वर्ष फरवरी में डिफेंस एक्सपो का आयोजन करने के लिए लखनऊ को ही चुना है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह विश्व में यूपी की बदली छवि का ही नतीजा है कि रक्षा उत्पादों की नामचीन विदेशी कंपनियों ने भी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो में शिरकत करने की इच्छा जताई है।

डिफेंस एक्सपो का आयोजन यूपी के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा और प्रदेश में विकास का पहिया खूब तेजी से घूमेगा।

ये भी पढ़ें...कोरिया को डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में यूपी में निवेश करना चाहिए: CM योगी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story