×

यूपी डिफेंस एक्सपो का आगाज, रक्षा उद्यमियों की खुलेंगी राहें

Rishi
Published on: 14 Nov 2018 8:08 PM IST
यूपी डिफेंस एक्सपो का आगाज, रक्षा उद्यमियों की खुलेंगी राहें
X

कानपुर : डिफेंस कॉरिडोर परियोजना को आगे बढ़ाने के मकसद से यूपी डिफेंस एक्सपो-2018 का भव्य आगाज हुआ है। एक्सपो का उद्घाटन प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया। ये आयोजन तीन दिन चलेगा। यह आयोजन रक्षा और प्रतिरक्षा उत्पाद बनाने वाले शहर के उद्यमियों के लिए नई राहें खोलेगा।

इस दौरान उद्यमियों को बताया गया कि रक्षा क्षेत्र में किस तरह की चीजें इस्तेमाल होती हैं। देश में इसकी कितनी आपूर्ति हो पा रही है। भविष्य में लघु उद्यमियों के लिए कितना बड़ा बाजार तैयार हो सकता है। डिफेंस कॉरिडोर परियोजना उन्हें किस तरह से लाभ पहुंचा सकती है। खास बात ये है कि इस आयोजन में कानपुर और कानपुर के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

ये भी देखें :कृपया ध्यान दें! शशि थरूर बता रहे हैं कैसे चायवाला बना पीएम

ये भी देखें :कश्मीर मामले में पाकिस्तान को उसकी हैसियत बता दी अफरीदी ने, जानिए कैसे

ये भी देखें :वीडियो वायरल: बीजेपी नेता ने दरोगा की दी धमकी, कहा- तुमको अगर हम भंगी न बना दिए तो…

ये भी देखें :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ बोले- राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं

सबकी निगाहें यहीं टिकी थीं

निजी कंपनी मनोज कुमार उद्योग दुनिया के सौ से ज्यादा देशों की 230 सेनाओं को रक्षा उत्पाद उपलब्ध कराती है। इनमें सर्विलांस यंत्र, नाइट विजन, बुलेटप्रूफ जैकेट प्रमुख हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story