TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली चुनाव-2020: पार्टियों ने खूब दिखाया अपना दम, 8 को है इम्तिहान

आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रचार की कमान राज्य के मौजूदा मुखिया और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संभाल रखी थी। आप के लिए मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, सत्येन्द्र जैन और अमानतुल्लाह खान जैसे कई चेहरों ने भी जमकर वोट मांगे। आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी काफी पहले से शुरू कर दिया था।

SK Gautam
Published on: 6 Feb 2020 8:06 PM IST
दिल्ली चुनाव-2020: पार्टियों ने खूब दिखाया अपना दम, 8 को है इम्तिहान
X

नई दिल्ली: आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दौर था। यह चुनाव दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों के लिए होना है। जिसके लिए मतदान 8 फरवरी से किया जाएगा। जिसके लिए गुरुवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। अब मतदान खत्म होने तक 48 घंटे कोई भी राजनीतिक दल व उम्मीदवार चुनाव प्रचार नहीं कर सकते।

आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने काफी मेहनत की

चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने काफी मेहनत की। प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस ने भी काफी रफ्तार पकड़ी। अब यह 11 फरवरी को पता चलेगा कि दिल्ली की जनता ने किस पार्टी को अपना सिरमौर चुना।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर ट्रस्ट के एलान पर विपक्ष ने जताई आपत्ति, बीजेपी ने कही ये बात

आप ने सबसे पहले से शुरू कर दी थी चुनाव की तैयारी

आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रचार की कमान राज्य के मौजूदा मुखिया और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संभाल रखी थी। आप के लिए मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, सत्येन्द्र जैन और अमानतुल्लाह खान जैसे कई चेहरों ने भी जमकर वोट मांगे। आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी काफी पहले से शुरू कर दिया था। अब यह देखना होगा कि उनकी मेहनत का कितना फल 11 फरवरी को जीती हुई सीटों के तौर पर सामने आता है।

प्रचार का समय खत्म हो गया। मुझे आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता और समर्थक पर गर्व है जिन्होंने एक आदर्श चुनाव अभियान चला कर लोगों का दिल जीत लिया सच्चाई के रास्ते पर निष्काम कर्म करनेवालों का भगवान हमेशा साथ देते हैं। मेरा पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को लोग काम पर ही वोट देंगे।

बीजेपी ने चुनाव अभियान में झोंकी पूरी ताकत

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत के साथ जबरदस्त चुनाव प्रचार किया। बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, नीतीश कुमार समेत कई स्टार प्रचारकों को तो मैदान में उतारा ही। इसके अलावा पीएम मोदी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी अध्यक्ष जे।पी। नड्डा ने भी धुंआधार रैली और नुक्कड़ सभाएं कीं।

ये भी पढ़ें : BBAU : पहचान के साथ कर्तव्यों का बोध कराती है सेना की वर्दीः आचार्य संजय

पूर्वांचल निवासी वोटरों पर रहा बीजेपी का टारगेट

बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक और सांसदों से लेकर विधायकों तक ने दिल्ली के चुनावी अखाड़े में पार्टी के लिए वोट मांगे हैं। बीजेपी ने पूर्वांचल के वोटरों को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी सिनेमा के भी कई चर्चित चेहरों को चुनाव अभियान में उतारा। गौरतलब है कि दिल्ली में 30 से 32 फीसदी तक मतदाता पूर्वाचली हैं, जो करीब 25-30 सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में हैं।

अंतिम वक्त में कांग्रेस ने पकड़ी रफ्तार

कांग्रेस का चुनाव प्रचार शुरुआत में काफी सीमित नजर आ रहा था। लेकिन जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आया पार्टी के बड़े चेहरे मैदान में उतरते नजर आए। अंतिम दिनों में राहुल और प्रियंका की जोड़ी ने भी जमकर प्रचार किया और ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं। राहुल और प्रियंका ने अपने भाषणों में बीजेपी और मोदी सरकार पर तो निशाना साधा ही इसके साथ ही साथ आप पर भी कई आरोप लगाए। राहुल और प्रियंका ने दिल्ली में कांग्रेस की सरकार में किए गए कामों का भी बखान किया।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story