Delhi Kanjhawala Case: अंजलि की दोस्त निधि का आगरा से आपराधिक कनेक्शन, पुलिस के खुलासे में बड़ा सच आया सामने

Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की दोस्त और घटना की चश्मदीद निधि के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Krishna Chaudhary
Published on: 7 Jan 2023 5:16 AM GMT
Delhi Hit and Run Case
X

Delhi Hit and Run Case (Pic: Social Media)

Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की दोस्त और घटना की चश्मदीद निधि के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। निधि की आपराधिक पृष्ठभूमिक के बारे में पता चला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निधि को 16 दिसंबर 2020 को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। तब जीआरपी ने निधि के पास से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। निधि तेलंगाना के सिकंदराबाद से दिल्ली गांजे की अवैध तस्करी कर रही थी। मगर दिल्ली पहुंचने से पहले ही उसे दबोच लिया गया था।

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रहने वाली निधि के बारे में हुए इस सनीसनीखेज खुलासे ने अंजलि केस में उसकी भूमिका को और संदिग्ध बना दिया है। इस बीच दिल्ली पुलिस आज यानी शनिवार को अंजलि की सहेली निधि से पूछताछ कर रही है। उसे सुबह घर से पुलिस मुख्यालय ले जाया गया। एक दिन पहले उसका बयान कोर्ट में भी दर्ज कराया गया था।

दिल्ली में अकेले रहती है निधि

अंजलि की सहेली और घटना की चश्मदीद निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में अपने परिवार से अगल रहती है। वह अपना पुश्तैनी घर होने के बावजूद अपने मां और भाईयों से अलग रहती है। वह सुल्तानपुरी के ही अलग इलाके में किराये के मकान में रहती है। पड़ोसियों ने बताया कि उसके घर पर उसकी मां अक्सर आती-जाती है लेकिन निधि कभी अपने पुश्तैनी घर नहीं जाती। निधि के दो भाई हैं। जिनमें एक मां के साथ पुश्तैनी मकान में रहता है वहीं, दूसरा दूसरी जगह।

सातवें आरोपी ने कल शाम किया था सरेंडर

अंजलि हिट एंड रन केस में छठे आरोपी आशुतोष की गिरफ्तारी के बाद सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने सुल्तानपुरी थाने में सरेंडर कर दिया। अब सभी आरोपी पुलिस हिरासत में है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

उधर, दिल्ली सरकार ने अंजलि के परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए 10 लाख रूपये की राशि मंजूर कर दी है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अंजलि की दर्दनाक मौत ने पूरे देश सको झकझोर दिया है। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story