TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: पंजाब के पठानकोट से आ रही महिला को रास्ते में हुई प्रसव पीड़ा, स्टेशन पर हुई डिलीवरी
Sonbhadra News: प्रसव पीड़ा होने से महिला को जिला मुख्यालय स्थित सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर उतारना पड़ा। यहां चादर का घेरा बनाकर उसका प्रसव कराया गया।
Sonbhadra News: मूरी एक्सप्रेस से पंजाब के पठानकोट से आ रही एक महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके चलते उसे जिला मुख्यालय स्थित सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर उतारना पड़ा। यहां चादर का घेरा बनाकर उसका प्रसव कराया गया। इसके बाद 24 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखने के लिए जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया। इसको लेकर लोगों में चर्चा बनी रही।
प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को पहुंचा गया जिला अस्पताल
आपको बता दें कि पंजाब के पठानकोट से चलकर झारखंड के टाटानगर के लिए जाने वाली मूरी एक्सप्रेस में सिंगरौली, मध्यप्रदेश की पूनम पत्नी सागर सवार थी। उन्हें चोपन उतर कर निजी साधन से सिंगरौली जाना था लेकिन जैसे ही ट्रेन चुनार से आगे बढ़ी, उन्हें प्रसव पीडा शुरू हो गई। स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के दो कांस्टेबलों ने महिला को सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। इसके बाद उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर स्टेशन के भीतर लाया गया। वहां महिला रेलवे कर्मियों की मदद से चादर का घेरा बनाकर प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ पाकर, साथ के लोगों ने राहत की सांस ली। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उन्हें जरूरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।