Aligarh News: पुरानी पेंशन बहाली की उठी मांग, संयुक्त मंच शाखा NJCA ने PM व CM के नाम सौंपा ज्ञापन, सरकार को दी आंदोलन क

Aligarh News: अलीगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मंच के द्वारा आयोजित की गई इस सभा में पुरानी पेंशन को लेकर जोरों शोरों के साथ पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठी है।

Laxman Singh Raghav
Published on: 21 March 2023 10:31 PM GMT
Aligarh News: पुरानी पेंशन बहाली की उठी मांग, संयुक्त मंच शाखा NJCA ने PM व CM के नाम सौंपा ज्ञापन, सरकार को दी आंदोलन क
X
अलीगढ़: पुरानी पेंशन बहाली की उठी मांग, संयुक्त मंच शाखा NJCA ने PM व CM के नाम सौंपा ज्ञापन

Aligarh News: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मंच जनपद शाखा अलीगढ़ द्वारा नॉर्दन सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के सहायक महामंत्री की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन परिसर मैं केंद्रीय कर्मचारी एवं राज्य कर्मचारियों की संयुक्त सभा आयोजित की गई थी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मंच के द्वारा आयोजित की गई इस सभा में पुरानी पेंशन को लेकर जोरों शोरों के साथ पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठी है। जिसके बाद रेलवे स्टेशन परिसर से संयुक्त मंच जनपद शाखा के कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर रैली निकाली गई।

जिसके बाद पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे संयुक्त मंच जनपद शाखा के कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देश के प्रधानमंत्री भारत सरकार और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएमक अधीनस्थ अधिकारी एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को सौंपा गया। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सोपे ज्ञापन के बाद प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उग्र और तीव्र होगा।

वहीं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना हैं कि केंद्र में वर्ष 2004 तथा उत्तर प्रदेश में 2005 से बंद पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की पुरजोर मांग उठाई गई। कहा कि नई पेंशन योजना शेयर बाजार आधारित है। सरकारी कर्मचारी समाज इस व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर रहा है। क्योंकि इसके परिणाम स्वरूप प्राप्त हो रही पेंशन केवल छलावा है। 60000 रुपए अंतिम वेतन रहा कर्मचारी पेंशन के रूप में सेवानिवृत्ति के पश्चात 3000 पेंशन पा रहा है। कर्मचारी नई पेंशन व्यवस्था से भविष्य के अंधेरे से बाहर निकलने के लिए निरंतर आंदोलनरत है।

इसके साथ ही जनपद अलीगढ़ के कर्मचारी ने आम सभा के माध्यम से ये प्रस्ताव पारित किया कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एनपीएस (NPS) को रद्द कर परिभाषित पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर कर्मचारियों को बुढ़ापे की लाठी प्रदान करने व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने सरकार को पुरानी पेंशन बहाली नहीं करने पर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो अन्यथा की स्थिति में कर्मचारियों का आंदोलन और तीव्र हो जाएगा।

बाइट- डॉ नरेश कुमार सह संयोजक संयुक्त मंच (NJCA)जनपद शाखा अलीगढ़

वहीं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में केंद्रीय कर्मचारी संगठन रेलवे पोस्टल इनकम टैक्स सहित राज्य कर्मचारी संगठन ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ग्राम विकास अधिकारी संघ प्रधान प्रसार अधिकारी संघ राजस्व संग्रह अमीन संघ सिंचाई संघ ट्यूबवेल सिंचाई संघ नहर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ट्यूबेल टेक्निकल एंप्लाइज एसोसिएशन मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश ग्रामीण पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ अधीनस्थ कृषि सेवा संघ डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संस्थान पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ एजुकेशन मिनि. ऑफिसर्स एसोसिएशन कोषागार कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन आदि के सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी मौजूद रहे।

Laxman Singh Raghav

Laxman Singh Raghav

Next Story