×

UP News: विद्युत निगमों में संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाने की मांग, समाधान नहीं निकाले जाने के कारण संविदा कर्मचारियों में भारी असंतोष

UP News Today: बता दे कि शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित संगठन के केंद्रीय कार्यालय, हमबरा अपार्टमेंट श्यामा चौराहा नरही में एक बैठक आयोजित की गई

Virat Sharma
Published on: 21 Feb 2025 5:47 PM IST
UP News Today Demand to Increase the Salary of Contract Workers in Electricity Corporations
X

UP News Today Demand to Increase the Salary of Contract Workers in Electricity Corporations

UP News Today: उत्तर प्रदेश में विद्युत संविदा कर्मचारियों को 22 हज़ार से 25 हज़ार रुपये वेतन दिए जाने, सेवा नियमावली बनाए जाने और कैशलेस चिकित्सा की सुविधा देने की राज्य सरकार की घोषणाओं पर उत्तर प्रदेश विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ मजदूर नेता आरएस राय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।

बैठक में संविदा कर्मियों की मांगें उठाई गईं

बता दे कि शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित संगठन के केंद्रीय कार्यालय, हमबरा अपार्टमेंट श्यामा चौराहा नरही में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश विद्युत संविदा मज़दूर संगठन के अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना ने की। इस बैठक में संगठन के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय ने संविदा श्रमिकों के लिए 22 हज़ार रुपये वेतन और लाइनमैन, एसएसओ, कंप्यूटर ऑपरेटर को 25 हज़ार रुपये वेतन देने, सेवा नियमावली बनाने और कैशलेस चिकित्सा की सुविधा प्रदान करने की मांग की।

मांगों के समाधान में देरी से असंतोष

इस मौके पर महासंघ के मीडिया प्रभारी विमल चन्द्र पांडेय ने बताया कि विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ की बैठकों में पिछले कई वर्षों से प्रबंधन द्वारा बेतन बढ़ाने और अन्य मांगों पर विचार करने का बार बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद समाधान नहीं निकाले जाने के कारण संविदा कर्मचारियों में भारी असंतोष है।

महासंघ के मीडिया प्रभारी विमल चन्द्र पांडेय ने राज्य सरकार की घोषणाओं के मद्देनज़र प्रदेश की ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और चेयरमैन आशीष कुमार गोयल आईएएस से मांग किया कि संविदा कर्मियों के वेतन आदि अन्य मांगों पर तत्काल आदेश जारी किया जाए। तो वहीं प्रदेश प्रभारी पुनीत राय ने कहा कि संविदा कर्मियों के वेतन आदि अन्य मांगों पर तत्काल आदेश होने से सभी संविदा कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

बैठक में प्रमुख सदस्य उपस्थित थे

बैठक में संगठन के प्रमुख सदस्य जैसे अशोक पाल, भोला सिंह कुशवाहा, आशीष कुमार, सुंदरलाल, शिव रतन, गुड्डू मिश्रा, राजेश्वर सिंह, सुनील गोस्वामी, फरहान खान, संजय सिंह आदि उपस्थित थे।



Admin 2

Admin 2

Next Story