×

कन्नौज: मेडिकल कालेज में तोड़फोड़ और पथराव, ये है मामला

उपद्रवियों ने राजकीय मेडिकल कालेज चौकी पर खड़ी सरकारी जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मेडिकल कालेज की इमरजेंसी से लेकर मेन गेट तक कई खिड़की-दरवाजे तोड़ दिए गए। पुलिस ने फायरिंग की चेतावनी देकर ग्रामीणों को खदेड़ा।

Shivakant Shukla
Published on: 8 Feb 2019 1:06 PM GMT
कन्नौज: मेडिकल कालेज में तोड़फोड़ और पथराव, ये है मामला
X

कन्नौज: मेडिकल कॉलेज में महिला मरीज को दिखाने आए लोगों ने इमरजेंसी में विवाद कर दिया। मामला बढ़ने पर तीमारदारों ने कॉलेज में पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेेड़ना शुरू किया। इस पर उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में कोतवाल आमोद कुमार सिंह घायल हो गए।

ये भी पढ़ें— पीएम मोदी का ममता पर तीखा हमला, कहा- गरीबों को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं दीदी

मामले में पुलिस ने 16 व्यक्ति नामजद व 25-30 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कर तत्काल कार्रवाई करते हुए 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। कन्नौज में राजकीय मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में देर रात सखौली की एक महिला को करेंट लगने पर भर्ती कराया गया। इसी दौरान महिला की मौत की अफवाह से तीमारदार भड़क गए और मरीज के साथ आये तीमारदारवहां मौजूद डॉ० से भीड़ गए। इससे मेडिकल कालेज कर्मियों व ग्रामीणों के बीच मारपीट होने लगी।

ये भी पढ़ें— बहराइच: दहेज की बलि चढ़ी महिला! कुंडे से लटकता मिला शव

मामले की जानकारी पर चार बोलेरो से ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर इमरजेंसी पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज के हास्टल में मौजूद डॉक्टर व एमबीबीएस के छात्र एकजुट हो गए। दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। एक घंटे तक बवाल चलता रहा। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीणों को खदेड़ना चाहा तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। जिसमे कोतवाली प्रभारी आमोद कुमार सिंह पथराव में घायल हो गए।

उपद्रवियों ने राजकीय मेडिकल कालेज चौकी पर खड़ी सरकारी जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मेडिकल कालेज की इमरजेंसी से लेकर मेन गेट तक कई खिड़की-दरवाजे तोड़ दिए गए। पुलिस ने फायरिंग की चेतावनी देकर ग्रामीणों को खदेड़ा।

ये भी पढ़ें— भाजयुमो के जिला अध्यक्ष व उनके साथियों द्वारा सरेआम दबंगई, लोगों में आक्रोश

वहीँ मामले में पुलिस ने बताया कि थाना तिर्वा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 74/19 धारा 147/ 148/ 149/ 353/ 332/ 333/427/336 भा द वि तथा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 75/19 धारा 147/ 148/ 149/353/332/333/427/336 भा द वि तथा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम एवं 7 व C.L.A.Act बनाम 16 व्यक्ति नामजद व 25-30 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कर तत्काल कार्रवाई करते हुए 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। तथा शेष की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story