TRENDING TAGS :
फिरोजाबाद में मरीज की मौत के बाद बवाल, कई लोग हिरासत में
2 मई को टूंडला निवासी अनिल कुमार को 60% ऑक्सीजन लेवल पर भर्ती किया गया था। बीते बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फिरोज़ाबाद: जिले के सरकारी ट्रामा सेंटर (Trauma center) में जमकर हंगामा हुआ है। मरीज के मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ गई। मौके पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
यह मामला फिरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर की है,जहां एक कोविड मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया। आपको बता दें कि 2 मई को टूंडला निवासी अनिल कुमार को 60 प्रतिशत ऑक्सीजन लेवल पर भर्ती किया गया था। बीते बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। बवाल करीब 20 से 25 मिनट तक चला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बवालियों को लाठी लेकर खदेड़ा। इस दौरान कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
बताते चलें कि गुस्साएं परिजनों ने गेट पर लगे फायर सिलेंडर लेकर अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ की। इस घटना से अस्पताल में डर का माहौल बना हुआ है। घटना को लेकर अस्पताल में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनात किया गया हैं।