×

मायावती का मोदी पर हमला, कहा-अगर टैक्स ही लगाना था तो क्यों की ये नौटंकी

By
Published on: 29 Nov 2016 1:35 PM IST
मायावती का मोदी पर हमला, कहा-अगर टैक्स ही लगाना था तो क्यों की ये नौटंकी
X

लखनऊः बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि अगर मोदी सरकार को टैक्स ही लगाना था तो ये नौटंकी क्यों की। आम जनता को बीजेपी ने लाइन में क्यों लगाया। मायावती ने कहा कि आखिरी मोदी सरकार ने ये नौटंकी क्यों की जब कालेधन को सफेद करना था।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने कालेधन रखने वालों को एक मौका दते हुए कहा था कि सरकार ने अघोषित आय का खुलासा करने पर करीब 50 प्रतिशत और नहीं बताने वालों पर जुर्माना समेत 85 प्रतिशत टैक्‍स चुकाने का प्रावधान रखा है।इस संबंध में वित्‍त मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पेश किया था।

इस विधेयक में नोटबंदी के बाद अघोषित आय पर 30 प्रतिशत कर, 10 प्रतिशत जुर्माना और कर का 33 प्रतिशत सरचार्ज वसूला जाएगा।



Next Story