×

जेटली फिर बोेले- नोटबंदी मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम, अब भारत में फैसला लेने की क्षमता

By
Published on: 17 Dec 2016 12:28 PM IST
जेटली फिर बोेले- नोटबंदी मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम, अब भारत में फैसला लेने की क्षमता
X

लखनऊ: नोटबंदी के फैसले को एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी का साहसिक कदम बताया है। जेटली ने कहा कि नोट के पूरी तरह से आने की प्रक्रिया में बहुत समय नहीं लगेगा। आरबीआई जल्द इस कमी को पूरा कर देगी। जेटली ने कहा कि देश हित मेें यह फैसला जरूरी था। अगर हम थोड़े समय के लिए यह असुविधा सहन कर लें तो इसके दूरगामी परिणाम अच्छे होंगे।

ग्लोबल इकॉनमी बदल रही है। अर्थव्यवस्था में बहुत तेजी से परिवर्तन हो रहा है उभरती हुई आर्थिक शक्तियों में भारत को अलग नजरों से देखा जा रहा है। मोदी सरकार में बहुत से बदलाव हुए हैं सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत में अब फैसले लेने की क्षमता है।

जीएसटी का सदन में पास होना बड़ा कदम है। इससे जुड़े 10 कदम उठाए गए हैं। आधार को रजिस्टर करवाकर इसका उपयोग करके हमें बदलाव लाने में मदद मिल रही है। जेटली ने कहा कि 16 सितंबर 2017 को टैक्स की मौजूदा व्यवस्था खत्म हो जाएगी।



Next Story