TRENDING TAGS :
Ambedkar Nagar News: पुलिस की पिटाई से हुई मौत मामले में आक्रोशित परिजनों का जिला चिकित्सालय पर प्रदर्शन
Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि दो पक्षों के झगड़े के बाद पहुंची पुलिस ने बहन के यहां आए भाई की पिटाई कर दी ।
Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत (Youth dies due to police beating) का मामला सामने आया है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि दो पक्षों के झगड़े के बाद पहुंची पुलिस ने बहन के यहां आए भाई की पिटाई कर दी । जबकि उस झगड़े से युवक उसके रिश्तेदार का कोई वास्ता नहीं था । पुलिस कर्मियों की पिटाई से युवक हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल उपचार हेतु लाया गया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रात भर जिला चिकित्सालय में भारी पुलिस बल तैनात रही । सुबह होते ही परिजनों संघ पहुंचे ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया । मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंच मामले को शान्त कराने में जुट गए। पूरे मामले में जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दिया है । लेकिन परिजन बिना एफआईआर के पीएम कराने को तैयार नहीं है।
बेवाना थाना क्षेत्र के बेवाना बाजार में दो पक्षों में झगड़ा
अंबेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र के बेवाना बाजार में कल शाम दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था । इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।आरोप है कि इस दौरान वहा से गुजर रहे प्रवेश कुमार जो अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनगांव का रहने वाले हैं और अपनी बहन के घर गया था । पुलिस ने घर से थोड़ी दूरी पर पकड़ कर पीटने लगी ।पुलिस की पिटाई से युवक प्रवेश की हालत गंभीर हो गई । उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
मृतक की बहन का आरोप है कि झगड़ा दो पक्षों में हो रहा था । मेरे भाई का उससे कोई मतलब नहीं था ।उसके बावजूद पुलिस ने घर कुछ दूर पर खड़े भाई को पीट दिया ।मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई दूर खड़ा था पुलिस लौट रही थी कि उसे पकड़ लिया और पहले गाली गलौज किया और पीटने लगे पिटाई से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।भाई का कहना है कि दोनो पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाय । जब तक एफ आई आर नही हो जाती पीएम नही कराएंगे - हमे न्याय चाहिए,,,
जानकारी लेने डीएम और एसपी भी पहुंचे
दोनो अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बात किया ,,,परिजनों के आरोप और बयान के बाद इस मामले की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएम ने जांच कमेटी बना दिया है।एसपी ने बताया कि एफ आई आर दर्ज की जा रही है ।एडिशनल एसपी द्वारा जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी । सिपाहियो के विरुद्ध अभी कार्यवाही नही की गई है । एसपी का कहना है जांच पूरी हो जाने पर यदि उनका दोष निकलता है तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी ।