TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शराबबंदी की आग नोएडा तक पहुंची, महिलाओं ने तीन दुकानों पर की जमकर तोड़फोड़

sujeetkumar
Published on: 10 April 2017 6:27 PM IST
शराबबंदी की आग नोएडा तक पहुंची, महिलाओं ने तीन दुकानों पर की जमकर तोड़फोड़
X

नोएडा: प्रदेश में शराबबंदी को लेकर महिलाओं द्वारा चलाए गए अभियान की आग नोएडा तक पहुंच गई। सोमवार (10 अप्रैल) को दोपहर के करीब 1 बजकर 30 मिनट पर 40 महिलाओं और 20 से ज्यादा युवकों ने बरौला स्थित दो ठेकों को अपना निशाना बनाया। महिलाओं ने अंग्रेजी और देशी शराब के ठेकों के चारों सेल्समेन को बाहर निकाला और उनकी जमकर पिटाई की। एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि शहर के ठेकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।वहीं मामले की जांच हो रही है।

लाखों का माल तोड़ा

-महिलाओं ने शराब की दुकान में रखी लाखों रुपए की शराब की पेटियों को सड़क पर फेंक दिया।

-इस दौरान महिलाओं ने दुकान में आग लगाने का प्रयास भी किया गया।

-इसके बाद बगल में मौजूद अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी तोड़फोड़ की।

पीसीआर को देखते ही तीसरा दुकान बनी टारगेट

-हंगामा बढ़ता देख ठेके के जीएम ने पुलिस को सूचना दी।

-मौक पर पहुंची पुलिस को देखकर महिलाओं में और जोश बढ़ गया।

-वह पास ही मौजूद तीसरी शराब की दुकान की ओर बढ़ चली।

-हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ।

-उधर, महिलाओं को प्रदर्शन करने से रोकने पर कुछ ग्रामीण थाना कोतवाली सेक्टर-49 पहुंच गए।

-वहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की।

क्या कहता है ठेकेदार

-बरौला में मैसर्स एक्यूरेट फूड्स एंड बेबर जेज प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक अंगजी व एक देसी शराब का ठेका है।

-दोनों ठेकों का जीएम अनिल शर्मा ने बताया कि डेढ बजे के करीब दुकान पर हमला बोलकर तोड़फोड़ की गई।

-ऐसा लग रहा था मानो महिलाओं को भड़काया गया हो वह जमकर नारेबाजी कर रही थी।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story