×

डेंगू-चिकनगुनिया की लगेगी पाठशाला, 1 हजार शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

By
Published on: 28 July 2017 2:08 PM IST
डेंगू-चिकनगुनिया की लगेगी पाठशाला, 1 हजार शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
X

मेरठ: डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने के लिए एक हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए पहल की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5-5 सदस्यों की 9 टीमें 14 बीआरसी पर इन शिक्षकों को 3 दिन तक कार्यशाला कर प्रशिक्षण देंगी।

29 जुलाई तक चलेगी कार्यशाला

-बता दें कि गुरूवार से प्रशिक्षण शुरू हो गया है। पहले दिन 50 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यशाला 29 जुलाई तक चलेगी।

-प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य शिक्षक विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे। मच्छर कैसे पनपते हैं और बचाव पर जोर दिया जाएगा।

-इसके तहत 1112 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 1112 स्वास्थ्य शिक्षक बनाए गए हैं। प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक को लिया गया है।

-जिला मलेरिया अधिकारी योगेश सारस्वत के मुताबिक पिछले साल मेरठ में चिकनगुनिया के 1105 और डेंगू के 183 मामले थे।

-मेरठ से 50, मेरठ नगर 150, सरूरपुर से 82, सरधना 128, दौराला 62, रोहटा 65, जानी 66, माछरा 62, मवाना 110, मवाना नगर 16, ​हस्तिनापुर 122, रजपुरा 36, खरखौदा 55, परीक्षिगढ 108 शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे।



Next Story