TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डेंगू से एक ही गांव में अब तक 11 मौतें, प्रशासन लापरवाह, सो रहा है स्वास्थ्य विभाग

गांव वाले आक्रोशित हैं कि इतनी मौतों के बाद भी बाराबंकी का स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सो रहा है। इतनी मौतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई जिम्मेदार गांव में नहीं पहुंचा है। गांव में न तो सफाई हुई, न मच्छरों से बचाव के उपाय किे गए।

zafar
Published on: 23 Sept 2016 1:59 PM IST
डेंगू से एक ही गांव में अब तक 11 मौतें, प्रशासन लापरवाह, सो रहा है स्वास्थ्य विभाग
X

dengue deaths-administration ignore-health department

बाराबंकी: डेंगू के कहर से एक ही गांव के 11 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। इससे जिला प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। हाल यह है कि गांव के स्कूल में सन्नाटा है और दूसरे गांव के लोगों ने इस तरफ आना बंद कर दिया है। लेकिन प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को इसकी चिंता नहीं है।

1 गांव 11 मौतें

-बाराबंकी के इस गांव में मौत का खौफ है।

-गांव के लगभग हर घर में कम से कम एक मरीज बुखार से पीड़ित है।

-लेकिन स्वास्थ्य विभाग अब तक इन मौतों पर गंभीर नहीं है। बल्कि वह इन मौतों का कारण डेंगू को नहीं मानता।

-हम बात कर रहे हैं मसौली थाना इलाके के शहाबपुर गांव की, जहां पिछले एक महीने में 11 मौतें हो चुकी हैं।

-गांव वालों ने बताया कि सभी मरने वाले तेज़ बुखार के कारण मरे हैं और ये डेंगू से पीड़ित थे।

सो रहा है प्रशासन

-गांव वाले आक्रोशित हैं कि इतनी मौतों के बाद भी बाराबंकी का स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सो रहा है।

-इतनी मौतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई जिम्मेदार गांव में नहीं पहुंचा है।

-गांव में न तो सफाई हुई, न मच्छरों से बचाव के उपाय किए गए।

-गरीब ग्रामीण निजी हॉस्पिटल में जा नहीं सकते और सरकारी हॉस्पिटल में सुविधाएं नहीं हैं।

-गांव के तालाबों में नालों का गंदा पानी भरा है, नालियां बजबजा रही हैं और प्रशासन की अनदेखी की कहानी कह रही हैं।

-लोग इसके खिलाफ आक्रोश जता चुके हैं, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगी है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

dengue deaths-administration ignore-health department

dengue deaths-administration ignore-health department

dengue deaths-administration ignore-health department

dengue deaths-administration ignore-health department



\
zafar

zafar

Next Story