×

डेंगू बुखार के बढ़ रहे मामले: इन मरीजों की होगी जांच, गांव-गांव होगा सर्वें

जनपद में डेंगू बुखार के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव सर्वे शुरू करा दिया है। इस काम में आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।

Monika
Published on: 30 Oct 2020 8:40 PM IST
डेंगू बुखार के बढ़ रहे मामले: इन मरीजों की होगी जांच, गांव-गांव होगा सर्वें
X

हमीरपुर, 30 अक्टूबर : जनपद में डेंगू बुखार के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव सर्वे शुरू करा दिया है। इस काम में आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। दो दिन से ज्यादा बुखार वाले मरीजों को निकटवर्ती अस्पतालों में दिखाने और लक्षण के आधार पर मलेरिया, डेंगू की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम स्वास्थ्य समितियों के माध्यम से भी एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

मरीजों की संख्या में तेजी

मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से इस वक्त बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। डेंगू लक्षण वाले मरीज भी बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज के साथ ही गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज कानपुर या झांसी रेफर किया जा रहा है। जनपद में डेंगू बुखार ने सबसे ज्यादा सदर तहसील और राठ को प्रभावित किया है। मौदहा-सरीला तहसीलों के भी गांवों में बुखार के मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है।

गांव-गांव सर्वे शुरू कराया गया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि बुखार के मरीजों में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते गांव-गांव सर्वे शुरू कराया गया है। आशा बहुओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बुखार ग्रसित मरीजों का पता लगाएं। जिस व्यक्ति को दो दिन से ज्यादा बुखार आ रहा है, उसे तत्काल इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल ले जाएं। डेंगू, मलेरिया जैसे लक्षण दिखने पर उनकी जांच कराएं। यह सभी कार्य कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार किए जाएं ताकि कोरोना के संक्रमण से भी बचा जा सके।

सभी बुखारों के नि:शुल्क उपचार की अस्पतालों में व्यवस्थाएं

जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि संक्रमित वयस्क मादा मच्छर के काटने से मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू और चिकुनगुनिया तथा जापानी इंसेफिलाइटिस जैसी बीमारियां फैलती हैं। इन सभी बुखारों के नि:शुल्क उपचार की अस्पतालों में व्यवस्थाएं हैं। डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है। घरों में खुली टंकियां, पुराने टायर, खाली डिब्बे, कूलर, फ्रिज के पीछे पानी वाली ट्रे, गमले, खाली बोतलें, मनीप्लांट आदि में इसका लार्वा पनपता है। ज्यादा ठंड होने पर स्वत: समाप्त हो जाता है।

डेंगू से बचाव

- बीमारी के लक्षण पाए जाने पर सरकारी अस्पताल में दिखाए।

-सामान्य जांच में प्लेटलेट्स कम होने पर डेंगू की जांच कराएं।

- पूरी आस्तीन के कपड़े व मोजे पहनें, शरीर को ढककर रखें।

ये भी पढ़ें…प्रयागराज पर संत गरमः राजनाथ से मांग, बांध के ऊपर करें. मठ मंदिरों का संरक्षण

- डेंगू के मरीज को मच्छरदानी में रखें।

- बुखार उतारने के लिए तत्काल पैरासिटामाल टैबलेट दें या पानी की पट्टी का इस्तेमाल करें।

- घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। पानी अगर इकट्ठा हो तो उसमें मिट्टी या तेल या जला मोबिल आयल डाल दें।

-घरों में बाल्टी, घड़ों तथा ड्रम का पानी साप्ताहिक अंतराल पर बदलते रहे।

क्या न करें

- अप्रशिक्षित डॉक्टरों के चक्कर में न पड़कर धन और समय बर्बाद न करें।

-बगैर डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करें।

- बुखार तेज होने व अधिक घबराहट होने पर लापरवाही न करें।

ये भी पढ़ें…भारत ने दागी मिसाइल: चीन की हालत हुई खराब, सेना ने तैनात की मिसाइलें

लक्षण

- तेज बुखार के साथ बदन दर्द, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द व जोड़ों में दर्द, महीन दाने या खराश, जी मिचलाना व उल्टी आना।

डेंगू के गंभीर लक्षण

-बुखार के साथ शरीर में लाल दाने निकल आते हैं। कुछ रोगियों के रक्त में प्लेटलेट की कमी के कारण मुंह, नाक, मलमूत्र द्वारा एवं योनि से रक्तस्राव होने लगता है, जिसे डेंगू हीमरेजिक बुखार कहते हैं। इसके एक और प्रकार में रोगी शॉक में चला जाता है। इसे डेंगूशॉक सिंड्रॉम कहा जाता है। इससे मरीज की मृत्यु तक हो सकती है।

रवींद्र सिंह ,हमीरपुर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!