×

देहरादून के सरकारी अस्पताल में डेंगू की मरीजों की संख्या बढ़ी

देहरादूनः सरकारी दून हॉस्पिटल में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इमरजेंसी वार्ड में भीड़ लगी है। लोहे के स्ट्रेचर पर मरीज को लिटा कर इलाज किया जा रहा है। इलाज बेड कम पड़ रहे हैं। सरकारी दून हॉस्पिटल के वार्ड में बेड पर मच्छरदानी लगाकर मरीजों को करा जा रहा है।

राम केवी
Published on: 23 March 2023 6:16 PM
देहरादून के सरकारी अस्पताल में डेंगू की मरीजों की संख्या बढ़ी
X

देहरादूनः देहरादून के सरकारी दून हॉस्पिटल में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इमरजेंसी वार्ड में भीड़ लगी है। लोहे के स्ट्रेचर पर मरीज को लिटा कर इलाज किया जा रहा है। इलाज बेड कम पड़ रहे हैं। सरकारी दून हॉस्पिटल के वार्ड में बेड पर मच्छरदानी लगाकर मरीजों को करा जा रहा है। दून हॉस्पिटल के सीएमओ केके टम्टा ने बताया कि हमारे पास बेड की व्यवस्था ठीक है। थोड़ी दिक्कत स्टाफ को लेकर के आ रही है। एक-दो दिन में यह समस्या दूर हो जाएगी।

देहरादून में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में 37 और मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इस तरह से जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा अब तक 599 पहुंच चुका है।

जिनमें डेंगू की पुष्टि हुई है। उनमें 21 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं। 37 मरीज दून और एक मरीज दूसरे जिले का है। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अभियान और चालान जारी

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी डेंगू से बचाव और जागरुकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू के बढ़ी मरीजों की संख्या देखते हुए दून अस्पताल प्रशासन ने छह स्टाफ नर्स को बुला लिया है। निजी पैरामेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु भी अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं।

डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिलने पर चालान भी काटा जा रहा है। गंदगी फैला रही डेयरियों के संचालकों का भी चालान किया गया है।

अस्पताल में डेंगू संबंधित मामलों पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। मेडिसिन विभाग के डॉ. राजेंद्र कुमार को डेंगू का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

मेडिसिन विभाग व ब्लड बैंक अधिकारियों को प्रत्येक डेंगू मरीज को आवश्यकता पड़ने पर बेड व प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने की आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल की सर्टिफाइड सेंट्रल लैब में अतिशीघ्र जांच की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध है।

घबड़ाएं नहीं

देहरादून के सीएमओ ने कहा है कि डेंगू को लेकर मरीज घबराएं नहीं और न ही आतंकित हों। किसी भी मरीज में डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर कुशल चिकित्सक से परामर्श लें और मरीज का संपूर्ण उपचार कराएं।

डेंगू मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स घटने को लेकर समाज में विभिन्न भ्रांतियां भी हैं। आमजन को भ्रांतियों से बचना चाहिए। किसी भी सामान्य फ्लू की तरह डेंगू का उपचार भी संभव है। बशर्ते कुशल चिकित्सक की देखरेख में समय से मरीज का इलाज शुरू हो जाए।

राम केवी

राम केवी

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!