TRENDING TAGS :
KGMU वीसी के आवास समेत कई सरकारी स्थानों पर मिला डेंगू का लार्वा
केजीएमयू के हेल्थ डिर्पाटमेंट टीम द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के दौरान लगातार खामियां मिल रही हैं। हालात यह है कि जिन पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की जिम्मेदारी है,
लखनऊ: KGMU के हेल्थ डिर्पाटमेंट टीम द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के दौरान लगातार खामियां मिल रही हैं। हालात यह है कि जिन पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की जिम्मेदारी है,वही बीमारी को आमंत्रण दे रहे है। शनिवार को हुए निरीक्षण में केजीएमयू वीसी के आवास तथा कार्यालय में भी डेंगू के लार्वा मिले हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम को राजभवन कालोनी में भी डेंगू के लार्वा मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजभवन कालोनी में स्थित सात मकानों समेत राजभवन आवासीय परिसर में भी डेंगू के लार्वा मिले हैं।
सरकारी स्थानों पर भी मिला डेंगू का लार्वा
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना सरकारी संस्थानों में जाकर लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव कर रही है,साथ ही जिन सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में जहां पर डेंगू का लार्वा मिलता है,उसे नोटिस भी दे रहे हैं।
KGMU में लार्वा मिलने पर जिम्मेदारों पर लगेगा जुर्माना
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा केजीएमयू में निरीक्षण के दौरान डेंगू का लार्वा मिलने से केजीएमयू प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। इसी के तहत पेस्ट कंट्रोल ऑफ इंण्डिया को केजीएमयू प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है, साथ ही केजीएमयू के उन इंजीनियरों तथा अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है। जिनके ऊपर केजीएमयू के परिसर के साफ-सफाई की जिम्मेदारी है। इन अधिकारियों को नोटिस जारी कर जुर्माना भी लगाया जायेगा।
KGMU कुलपति प्रो.एम.एल.बी.भट्ट के मुताबिक
डेंगू के लार्वा मिलने से हम लोग भी परेशान हैं। सीएमओ की स्वास्थ्य टीम के निरीक्षण में लार्वा मिला है। इस संबंध में हेल्थ डिर्पाटमेंट को नोटिस दिया गया है। इसके साथ एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी हो रहा है।
डॉ. एस.एन.शंखवार(सीएमएस मेडिकल कॉलेज)
रोगों की रोकथाम के लिए 28 जून को ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा संबधित अधिकारियों से कहा गया था कि कूलरों से पानी हटाने के साथ ही छतों पर पड़े टूटे फूटे सामान हटाए जाएं। जिससे पानी इक्कठा न होने पाए। लेकिन फिर भी कमियां आ रही हैं।
Next Story