×

जगह जगह मिल रहा डेंगू का लार्वा, गोरखपुर के साथ आसपास के जिलों में गंभीर होते जा रहे हालात

इंसेफेलाइटिस से लगातार हो रही मौतों के बीच पूर्वांचल में डेंगू ने खतरे की घंटी बजा दी है। हाल में हुए सर्वे में पूर्वांचल के सभी जिलों में डेंगू के लार्वा मिले हैं। गोरखपुर शहर में तो हालात चौंकाने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के मुताबिक करीब पूरा शहर ही डेंगू के लार्वा से पटा पड़ा है।

tiwarishalini
Published on: 30 July 2017 11:31 AM IST
जगह जगह मिल रहा डेंगू का लार्वा, गोरखपुर के साथ आसपास के जिलों में गंभीर होते जा रहे हालात
X

गोरखपुर: इंसेफेलाइटिस से लगातार हो रही मौतों के बीच पूर्वांचल में डेंगू ने खतरे की घंटी बजा दी है। हाल में हुए सर्वे में पूर्वांचल के सभी जिलों में डेंगू के लार्वा मिले हैं। गोरखपुर शहर में तो हालात चौंकाने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के मुताबिक करीब पूरा शहर ही डेंगू के लार्वा से पटा पड़ा है।

गलियों व घरों में भारी मात्रा में लार्वा मिले हैं। अफसरों की नींद उड़ गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह खुद भी सतर्क रहें और बीमारी से निपटने में सहयोग करें। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते 2 हफ्ते में शहर के लगभग सभी मुख्य जगहों के साथ मोहल्लो तक का सर्वे किया। रोडवेज के राप्ती नगर डिपो में रखे खुले टायरों में से 67 फीसद में डेंगू के लार्वा मिले इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ परिषद में रखे टायरों में भी डेंगू के लार्वा की भरमार मिली।

स्वस्थ्य विभाग के कार्यालय में भी मिला लार्वा

- बशारतपुर आदि जगहों में घरों व कूलरों तक में लार्वा ने डेरा जमा रखा था। हद तो यह है कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी सीएमओ के कार्यालय की छत पर भी लार्वा मिला।

- हालात की संवेदनशीलता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार 29 जुलाई को शहर के लाल डिग्गी धर्मशाला और बसंतपुर समेत आधा दर्जन कालोनियों में जांच अभियान चलाया।

- जांच के दौरान कई दुकानों व मकान की छत पर सीमेंटेड व प्लास्टिक की पानी की टंकी, कूलर, टायर, गमलों में इकट्ठा पानी में मच्छरों के लार्वा मिले।

- विभाग की टीम ने दुकान और मकान के मालिकों को नोटिस भी जारी किया है।

गोरखपुर के साथ आसपास के जिलों में हुई जांच में जगह-जगह डेंगू के लार्वा तो मिले ही रहे हैं साथ ही लोग भी बीमारी की गिरफ्त में आते देखे जा रहे हैं। साफ है यदि जल्द इस पर काबू नहीं किया गया तो आगे स्थिति और गंभीर हो सकती है।

ऐसे पहचाने डेंगू का लार्वा-

- यदी आप चाहे तो डेंगू के लार्वा को देखकर पहचान सकते हैं। कीट विज्ञानि डॉक्टर वीके श्रीवास्तव के अनुसार यह लार्वा कूलर, गमले, बोतल , टायर में एकत्र पानी में पाए जाते हैं।

- इनका रंग सफेद होता है। प्रकाश दिखाने या छेड़ने पर 8 का आकार बनाते हुए चलते हैं।

अबतक गोरखपुर मंडल में 20 मरीज डेंगू की चपेट मैं आ चुके हैं। इसमें देवरिया में 6 मरीज, कुशीनगर में 3 मरीज, गोरखपुर में 2 मरीज और महाराजगंज में 9 मरीज शामिल हैं।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story