TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Deoria News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 326 जोडे दाम्पत्य सूत्र में बंधे

Deoria: महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज परिसर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 326 जोडे एक-दूजे संग विवाह के बंधन में बंध गए।

Shailesh Kumar Mishra
Published on: 2 Dec 2022 8:07 PM IST
Deoria News
X

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 326 जोडे दाम्पत्य सूत्र में बंधे

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज परिसर में आज आयोजित भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 326 जोडे एक-दूजे संग विवाह के बंधन में बंध गए। 302 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीतियों से तथा 24 जोड़ों का मुस्लिम रीति से विवाह सम्पन्न कराया गया।

गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा: राज्यमंत्री

समारोह की मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ सुनिश्चित हो, इसके लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इस योजना की वजह से गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है। आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में समस्या होती थी। इस परेशानियों के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यह योजना चलाई गई, ताकि खुशी व गाजे-बाजे व भव्य आयोजनो के साथ उनकी भी शादी हो सके।


यह अत्यंत सुखद अवसर है: सांसद

सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि यह अत्यंत सुखद अवसर है। 326 जोड़ो का परिणय सूत्र में बंधना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ईमानदार नीयत और कल्याणकारी नीति की परिणति है। उन्होंने नवदंपत्तियों को सुखद भविष्य की शुभकामना दी। रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने नवदंपत्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना की वजह से गरीब लोगों के जीवन में भी खुशियां आ रही हैं।

यह प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। आज इसके माध्यम से एक साथ, एक ही मण्डप में दाम्पत्र सूत्र में 326 लोग बंध रहे है, जिसके हम सभी साक्षी है। उन्होने सभी जोड़ों को शुभकामनायें दी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने नव दम्पतियों के मंगलमय जीवन की कामना की तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय 02 लाख है, के पुत्रियों की शादी सम्पन्न हुई। योजना के प्राविधानों के अनुसार प्रत्येक जोडे पर 51 हजार व्यय किया गया है, जिसमें विवाहित कन्या के खाते में 35 हजार रुपये, 10 हजार रुपये मूल्य के गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण तथा 06 हजार रुपये भोजन, टेन्ट आदि पर खर्च किये गए।

इस कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, जिला, विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे एवं नव विवाहितों के सुखमय जीवन की कामना की।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story