×

Deoria News: बदमाशों ने शराब माफिया ग्राम प्रधान को गोली मार की हत्या

Deoria News: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है । वही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है।

Shailesh Kumar Mishra
Published on: 1 Nov 2024 1:11 PM IST
X

बदमाशों ने शराब माफिया ग्राम प्रधान को गोली मार की हत्या  (photo: social media )

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद मे बदमाशों के हौसले बुलंद है । जहाँ बदमाशों ने जनपद के चर्चित शराब माफिया ग्राम प्रधान अजीत सिंह उर्फ़ जड़ी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। गुरुवार की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने मारी थी गोली। गोली लगने से हुई ग्राम प्रधान की मौत। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है । वही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है।

घटना को लेकर एफआईआर दर्ज

जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर में जुआ खेलने गए शराब माफिया अजित सिंह उर्फ़ जड़ी की हत्या अज्ञात बदमाशों ने कर दिया । वही पुलिस ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना को लेकर संकल्प शर्मा एसपी देवरिया का कहना है कि यह बनकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहनपुर ग्राम की घटना है। जहाँ एक 30 वर्षीय अजीत सिंह है, उनका शव उन्ही के जान पहचान के पंकज जायसवाल के घर में रात्रि में मिला। यह जो प्रकरण है आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या करने का प्रथम दृष्टिया यह प्रतीत होता है सुसंगत धारो में परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। जल्दी ही इस घटना को वर्कआउट कर लेंगे। और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story