×

Deoria News: तहसील परिसर में DM ने अर्दली से उतरवाया लिबास, जानें पूरा मामला

Deoria News: बरहज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने एक फर्जी अर्दली को थाने भेज दिया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 21 Feb 2024 1:52 PM IST
deoria news
X

देवरिया में तहसील परिसर में डीएम ने अर्दली से उतरवाया लिबास (सोशल मीडिया)

Deoria News: जिले की बरहज तहसील में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने एक फर्जी अर्दली को थाने भेज दिया। इतना ही नहीं डीएम ने मौके पर ही फर्जी अर्दली के शरीर से लिबास भी उतरवा दिया। पकड़ा गया युवक लंबे समय से बरहज तहसीलदार का अर्दली बन काम कर रहा था। तहसील परिसर में डीएम की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल बरहज तहसील में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान नंदना वार्ड पूर्वी के रहने वाले रामायण प्रसाद ने शिकायत किया कि वह धारा 34 के निपटारे के लिए कई बार प्रतिवेदन दे चुके हैं। इस मामले में निस्तारण के लिए तहसीलदार के अर्दली राजेश कुमार ने दस हजार रुपये की रिश्वत भी मांगी है। डीएम ने रामायण प्रसाद की शिकायत सुनने के बाद अर्दली को तुरंत तलब किया और पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान अर्दली राजेश ने रिश्वतलेने की बात से सिरे से इनकार कर दिया। तब डीएम ने सख्ती से पूछताछ की। उन्होंने पूछा कि आखिर तुम्हारी तैनाती कब और किसने की तो अर्दली निरूत्तर हो गया। खुद को फंसते देख आखिरकार उसने सच उगल दिया। उसने कहा कि वह अर्दली नहीं बल्कि प्राइवेट व्यक्ति है। जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद नाराज जिलाधिकारी ने तत्काल फर्जी अर्दली राजेश कुमार को पुलिस कस्टडी में भेज दिया। इतना हीं नहीं डीएम ने तहसील परिसर में गैर विभागीय व्यक्ति को अर्दली के रूप में कार्य करने पर बरहज एसडीएम अवधेश निगम और तहसीलदार से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story