TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Deoria News: बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली

Deoria News: मुठभेड़ के बाद पुलिस तीनों बदमाशों को मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Shailesh Kumar Mishra
Published on: 13 Nov 2024 7:39 AM IST
Deoria News: बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली
X

बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़   (photo: social media )

Deoria News: देवरिया जनपद में मंगलवार की रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें तीन बदमाशों के पैर मे गोली लगी है। तीनों का उपचार महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया मे चल रहा है।

जनपद में 7 नवंबर को सुरौली थाना क्षेत्र के जदद्दू परसिया गांव के पास दिनदहाड़े युवक निहाल सिंह की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही देवरिया पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश कर रहीं थी। आज SOG और सुरौली पुलिस को सूचना मिली कि तीनों बदमाश ठाकुर देवाँ गांव के पास बाइक से कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर SOG और सुरौली पुलिस ने उनका पीछा किया। जहाँ बदमाशों और पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी जिसमें बदमाश बृजेश गोस्वामी,अमन गिरी और आलोक राजभर के पैर में गोली लग गयी।

बदमाशों को मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया

मुठभेड़ के बाद पुलिस तीनों बदमाशों को मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह मुठभेड़ सुरौली थाना क्षेत्र के ठाकुर देवा गांव के पास हुई। पुलिस के अनुसार मृतक युवक निहाल सिंह 2021 में एक युवक की हत्या के मामले में मुजरिम था और जेल जा चुका था। एक वर्ष पहले जमानत से जेल पर बाहर आया था और इस केस के मामले में आशीष और दीपक मुख्य गवाह थे।

बताया जाता है कि मृतक निहाल सिंह औेर गवाहों में अक्सर इस केस को लेकर कहा सुनी हुआ करती थी जहां गवाह आशीष और दीपक मिश्र ने गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो शूटर बृजेश गोस्वामी और अमन गिरी को पैसे पर हायर किया और निहाल को जान से मारने की सुपारी दे डाली और बदमाश आलोक राजभर से हथियारों की सप्लाई कराई थी।

निर्मम हत्या कर फरार

आपको बता दें कि मृतक निहाल सिंह बीते 07 नवंबर को अपने गांव समोगर से बुलेट बाइक से देवरिया आ रहे थे। तभी बाइक सवार शूटर बृजेश गोस्वामी और अमन गिरी ने दिनदहाड़े गोलियों से भुनकर निहाल की निर्मम हत्या कर फरार हो गये, हालांकि भागते हुए बाइक सवार बदमाशों की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गयी। इसी आधार पर पुलिस ने शूटरों का पता लगाया जहां आज तीनों बदमाश पकड़े गए। वही इस हत्याकांड में नामजद अन्य मुजरिमों को भी पुलिस पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रहीं रही है जल्द और भी अपराधी पकड़े जाएंगे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story