×

Deoria Accident: बर्थडे सेलिब्रेट कर लौट रहे चार युवकों को ट्रक ने रौंदा, मौत

Deoria Accident: मडुआडीह थाना क्षेत्र में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद युवक अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 28 Jan 2025 1:01 PM IST
deoria news
X

deoria news

Deoria Accident: जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद युवक अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी हेतिमपुर हाइवे के यादव होटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों की मौत की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के नारायणपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अंकित गौड़ पुत्र नारायण गौड़ अपने दोस्त कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर के रहने वाले 20 वर्षीय पिंटू गौड़ पुत्र रणजीत गौड़, कसया थाना क्षेत्र के भैसहा खास निवासी 22 वर्षीय अतुल सिंह पुत्र विनोद सिंह और हाटा कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा उपाध्याय निवासी 22 वर्षीय नितेश सिंह पुत्र नंदलाल सिंह के साथ सोमवार को बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए देवरिया मुख्यालय आए थे।

बर्थडे मनाने के बाद अंकित अपने तीनों दोस्तों को घर छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से हाटा जा रहा था। अभी चारों हेतिमपुर कसया मोड़ के समीप ही पहुंथे थे कि अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे चारों युवक सड़क पर गिर गये। इसके बाद ट्रक चारों युवकों को रौंदता हुआ निकल गया।

हादसे चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने जैसे ही युवकों की मौत हो जाने की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों में कोहराम मच गया। जन्मदिन के दिन अंकित की मौत हो जाने से परिजन सदमे में है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story