×

Deoria News: लखनऊ तथा रामपुर कारखाना पुलिस ने डेढ़ कुंटल गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा

Deoria News:पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर कन्टेनर के साथ डेढ़ कुंतल गांजा के साथ दी तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया हैं।

Shailesh Kumar Mishra
Published on: 11 Dec 2024 3:37 PM IST
Deoria News: लखनऊ तथा रामपुर कारखाना पुलिस ने डेढ़ कुंटल गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा
X

लखनऊ तथा रामपुर कारखाना पुलिस ने डेढ़ कुंटल गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा   (फोटो: सोशल मीडिया )

Deoria News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ एसटीएफ तथा रामपुर कारखाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। मुखबिर की सूचना पर रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देसही मोड़ से कन्टेनर से 1 कुंटल 54 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर दिया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद के रामपुर कारखाना थाना पुलिस को तथा लखनऊ एसटीएफ को जनपद मे गांजा की बड़ी मात्रा में तस्करी की संयुक्त टीम को सूचना मिली । देसही कन्टेनर मे बोर के निचे छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी के साथ 01 कुन्तल 54 किलोग्राम गांजा के साथ 02 अभियुक्तों मजहर अली पुत्र कासिम अली निवासी पिपरामदन गोपाल थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया तथा अभिमन्यु सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी मठिया थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 349/24 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए बरामद वाहन व गांजा को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये है ।

जनपद मे गांजा की बड़ी खेप उतारने के फिराक मे थे तस्कर

जनपद मे गांजा तस्करों का जाल बिछा हुआ हैं। जनपद के कई चौक चौराहो पर गांजा की पुड़िया बेचने वाले मिल जाँएगे। लेकिन जनपद की पुलिस बड़े तस्करों को पकड़ने मे लगी थी। जनपद की रामपुर कारखाना पुलिस तथा लखनऊ की एसटीएफ की टीम को मुखबिर के जरिये गांजा तस्करी की सूचना मिली। पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर कन्टेनर के साथ डेढ़ कुंतल गांजा के साथ दी तस्करो को गिरफ्तार कर तस्करो की कमर तोड़ने का काम किया हैं।

इस सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया उत्तरी दिपेन्द्रनाथ चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनऊ एस टी एफ तथा थाना रामपुर कारखाना पुलिस की संयुक्त टीम मे दो तस्करों के साथ डेढ़ कुंतल गांजा के साथ गिरफ्तार कर बिधिक कार्यवाही किया जा रहा हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story