×

Deoria News: गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा है 'ई-रुपी वाउचर', जिले के 27 निजी केंद्रों पर करा सकती हैं अल्ट्रासाउन्ड

Deoria News: सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि मां एवं ‌शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के ‌लिए प्रसव पूर्व जांच एएनसी आवश्यक है। इससे समय रहते यह पता लग जाता है कि प्रसव के समय किसी तरह की परेशानी तो नहीं आने वाली।

Shailesh Kumar Mishra
Published on: 19 Oct 2024 7:39 PM IST
E-rupee vouchers are valid for one month, pregnant women can get ultrasound done at 27 private centers in the district
X

एक माह तक मान्य होते हैं ई-रुपी वाउचर, जिले के 27 निजी केंद्रों पर गर्भवती करा सकती हैं अल्ट्रासाउन्ड: Photo- Newstrack

Deoria News: देवरिया जनपद में गर्भवती महिलाओं को ई-रुपी वाउचर से 27 अल्ट्रासॉउन्ड केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध है। माह के 1, 9 16 और 24 तारीख को चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले पीएमएसए डे पर इन अल्ट्रासॉउन्ड केंद्रों पर ई-रुपी वाउचर से गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड होते हैं। यह ई-रुपी वाउचर एक माह तक मान्य होते हैं। एक माह के अंदर गर्भवती ई-रुपी वाउचर अल्ट्रासॉउन्ड की सुविधा का लाभ ले सकती हैं।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि मां एवं ‌शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के ‌लिए प्रसव पूर्व जांच एएनसी आवश्यक है। इससे समय रहते यह पता लग जाता है कि प्रसव के समय किसी तरह की परेशानी तो नहीं आने वाली। गर्भवती रक्तअल्पता से पीड़ित तो नहीं है। गर्भ में पल रहे बच्चे की ग्रोथ सही से हो रही है या नहीं। किसी भी समस्या का समय से पता लग जाने से उसका चिकित्सकीय प्रबंधन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि गर्भवती आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के अंतर्गत प्रसव पूर्व जांच कराएं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत चिकित्सक की सलाह पर ई-रुपी वाउचर के जरिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा पूरे जनपद में 27 अल्ट्रासॉउन्ड केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही है। गर्भवती को प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत हर माह चार नियत दिवसों पर प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

इन केंद्रों पर होते हैं अल्ट्रासॉउन्ड

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल बताया कि सदर ब्लॉक में दक्ष डायगोनिसिस्ट, एसएस अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर, शिवम डायगोनिसिस्ट सेंटर, देवरिया डायगोनिसिस्ट सेंटर, एनएच लारी डायगोनिसिस्ट सेंटर, मिलेनियम डायगोनिसिस्ट सेंटर, सावित्री नर्सिंगहोम, प्रज्ञा डायगोनिसिस्ट सेंटर शाामिल हैं।

जबकि सलेमपुर ब्लॉक में नर्वदा अल्ट्रासाउंड सेंटर, आकृति डायगोनिसिस्ट सेंटर, बुद्धा अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर, सौरभ डायगोनिसिस्ट सेंटर हैं। लार ब्लॉक में आकृति डायग्नोस्टिक सेंटर, नर्वदा डायग्नोस्टिक सेंटर पिपरा चौराहा, भाटपाररानी ब्लॉक में न्यू आनंद अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर, न्यू आकृति अल्ट्रासॉउन्ड डायग्नोस्टिक, डॉ डायग्नोस्टिक सेंटर दुर्गा मंदिर रोड, रुद्रपुर ब्लॉक में दुग्धेदेश्वरनाथ डायग्नोस्टिक सेंटर, दीपा अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर, डॉ अमरनाथ मल्ल हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, पथरदेवा ब्लॉक में शिवम अल्ट्रासॉउन्ड एंड एक्स रे सेंटर, न्यू शुभ डायग्नोस्टिक सेंटर रामपुर अवस्थी रोड, गौरी बाजार ब्लॉक के दिनेशा द मेडिसिटी हॉस्पिटल, आरएन अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर, तरकुलवा ब्लॉक में न्यू शिवम अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर, बरहज ब्लॉक में डॉ केपी सिंह सेंटर पर गर्भवती महिलाएं ई रुपी वाउचर अल्ट्रासॉउन्ड करा सकती हैं।पीएमएसएमए दिवस पर जांच के दौरान गर्भवती को ई-वाउचर जारी किया जाता है। यह वाउचर इन अल्ट्रासॉउन्ड केंद्रों पर एक माह तक मान्य होते हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story