×

Deoria Crime News: तंत्र मन्त्र के चक्कर में मृतका के पिता के मामा-मामी ने की थी मासूम की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल

Deoria Crime News: मृतका अनुष्का अंतिम बार पिता के मामा के साथ देखी गयी थी। पुलिस ने मृतका के पिता के मामा और मामी से कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने ने तंत्र मन्त्र के चक्कर में हत्या करना कबूल लिया।

Shailesh Kumar Mishra
Published on: 2 Dec 2024 5:03 PM IST
Uncle of deceaseds father killed accused, police send him to jail
X

तंत्र मन्त्र के चक्कर में मृतका के पिता के मामा-मामी ने की थी मासूम की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल: Photo- Newstrack

Deoria Criem News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में तंत्र मन्त्र के चक्कर में मामा मामी ने एक मासूम की हत्या कर शव को साल में लपेटकर छुपा दिया था। पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका के पिता के सगे मामा- मामी ने ही इस हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि 26 नवम्बर को भटनी थाना क्षेत्र के भरहे चौराहे के रहने वाले अवधेश यादव की 12 वर्षीय अनुष्का अपने दादी के मायके में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। जिसका शव 27 नवम्बर को मृतका के पिता के मामा के घर से 200 मीटर की दुरी पर एक पेड़ के नीचे मक्के के डंठलो के बीच खून से लथपथ मिला था। शव मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया था। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई, घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने निरिक्षण किया था।

पुलिस अधीक्षक ने घटना का पर्दाफाश के लिए पांच टीमें गठित किया था। जिसमें अश्विनी प्रधान थाना अध्यक्ष बनकटा संतोष कुमार सिंह थाना अध्यक्ष गौरी बाजार दिनेश कुमार मिश्रा थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी थाना अध्यक्ष बरियारपुर कंचन राय तथा ए एच टी यू प्रभारी राकेश कुमार सिंह को घटना के पर्दाफाश के लिए लगाया था।

तंत्र मन्त्र के चक्कर में की हत्या

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मृतका के शव मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गयी थी। मृतका अनुष्का अंतिम बार पिता के मामा के साथ देखी गयी थी। पुलिस ने मृतका के पिता के मामा और मामी से कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने ने तंत्र मन्त्र के चक्कर में हत्या करना कबूल लिया उनके निशांदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू तथा खून से सना मृतका का कपड़ा बरामद कर लिया। मृतका के पिता के मामा मामी ने मानसिक रूप से बीमार बेटे को ठीक करने के लिए बली दिया था।

मृतका के पांच अंगों से निकाला खून और चढ़ाया

भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गांव निवासी सविता मृतका के पिता की मामी ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसका पुत्र मानसिक रूप से बीमार रहता था। वह ठीक नहीं हो रहा था। उनसे बताया कि नवरात्री मे उसको सपने में माता ने दर्शन दिया था। जिसमें किसी मानव के पांच अंगों से खून निकाल कर चढ़ाया जायेगा और बली देने से बेटा ठीक हो जायेगा। जिसके बाद वह एक मासूम कि तलाश में थे।

26 नवम्बर को अनुष्का मिली तो उसे अपने पति शेषनाथ यादव के साथ मिलकर उसको घर मे बलि दे दी। सविता और शेषनाथ यादव ने मृतका के गले, सीने, पेट तथा दोनों हाथो से खून निकाल कर चढ़ाया तथा उसके शव को घर से 200 मीटर दूर खेत के बगल मे एक पेड़ के निचे मक्के के डंठलो के बीच छुपा दिया था। पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित करने के लिए संस्तुति की हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story