×

विभाग बंटवारे से पहले ही मंत्री कर रहे हैं समीक्षा बैठक, दे रहे हैं कार्रवाई के आदेश

काबीना मंत्री प्रो. अभिषेक मिश्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र में डेंगू से बचाव के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कड़े शब्दों में कहा कि डेंगू के प्रकोप से लड़ने के लिए सबको एकजुट होना होगा। उन्होंने क्षेत्र में कूड़े के ढेर, गंदगी और जलभराव पर नाराजगी जताई।

zafar
Published on: 29 Sept 2016 4:40 PM IST
विभाग बंटवारे से पहले ही मंत्री कर रहे हैं समीक्षा बैठक, दे रहे हैं कार्रवाई के आदेश
X

ministers department allocation-

लखनऊ: बीते दिनों अखिलेश सरकार के 10 मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। इनमें 4 नए मंत्री थे। तीन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और तीन राज्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला। इन मंत्रियों को अब तक विभाग नहीं बंटे हैं। इनमें से कुछ मंत्री समीक्षा बैठक कर रहे हैं तो कुछ विभाग मिलने के इंतजार में बधाइयां बटोर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...लखनऊः यूपी में डेंगू से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

रविदास मेहरोत्रा ने बुलाई समीक्षा बैठक

-मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने गुरूवार को बापू भवन स्थित कार्यायल कक्ष में 12 बजे समीक्षा बैठक बुलाई है। इसमें योजनाओं की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है।

-उन्होंने बलरामपुर अस्पताल का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों का भी जायजा लिया।

-खास बात यह है कि अब भी उनके पत्रों पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण का पदनाम ही अंकित है।

यह भी पढ़ें...कुनबे के कोहराम में लटकी मंत्री पद की शपथ, SP MLA जियाउद्दीन ‘STILL WAITING’

अभिषेक मिश्रा ने की डेंगू पर बैठक

-काबीना मंत्री प्रो. अभिषेक मिश्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र में डेंगू से बचाव के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

-उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कड़े शब्दों में कहा कि डेंगू के प्रकोप से लड़ने के लिए सबको एकजुट होना होगा।

यह भी पढ़ें...लखनऊ: बर्खास्त मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने दोबारा ली मंत्री पद की शपथ

-उन्होंने क्षेत्र में कूड़े के ढेर, गंदगी और जलभराव पर नाराजगी जताई।

-घनी आबादी वाले मुहल्लों में जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

-सीएमओ को डेंगू मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें...लखनऊ: बर्खास्त मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने दोबारा ली मंत्री पद की शपथ

ये हुए हैं वापस

-जियाउद्दीन ने घोषणा के तीन महीने बाद ली है मंत्री पद की शपथ।

-गायत्री प्रसाद, मनोज पांडेय और शिवाकांत ओझा की बर्खास्तगी के बाद पुन: वापसी हुई है।

-तीन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)रियाज अहमद, यासर शाह और रविदास मेहरोत्रा हैं।

-राज्यमंत्री अभिषेक मिश्रा, नरेन्द्र वर्मा और शंखलाल मांझी ने ली थी मंत्री पद की शपथ।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

ministers department allocation-

ministers department allocation-



zafar

zafar

Next Story