×

अवैध क्लीनिक की हुई तालाबंदी, CM के पोर्टल पर की गई शिकायत से हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग

Shivakant Shukla
Published on: 14 Dec 2018 10:13 PM IST
अवैध क्लीनिक की हुई तालाबंदी, CM के पोर्टल पर की गई शिकायत से हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग
X

लखनऊ:झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य महकमा लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस बार मोहनलालगंज में स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध क्लीनिक पकड़ी है। यह क्लीनिक माल-मलिहाबाद रोड के किनारे संचालित थी।

टीम के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्लीनिक में तालाबंदी कर दी है। बता दें कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद की गई है। यह शिकायत डिग्रीधारक डॉक्टरों ने की थी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शाहिद रजा ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चल रहे ऐसे झोलाछाप क्लीनिकों पर कार्रवाई की जा रही है।

नहीं दिखा पाए दस्तावेज

डॉ. शाहिद ने बताया कि रूसैना रहिमाबाद के कई झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा चुकी है। गुरुवार को सोनवानी क्लीनिक पर छापेमारी की गयी तो वहां के एक व्यक्ति ने खुद को वर्षों पुराना डॉक्टर बताया। उससे अस्पताल के पंजीकरण संबंधी दस्तावेज अफसरों ने तलब किए। उसकी डिग्री मांगी गई। वह दस्तावेज नहीं दिखा पाए। फिलहाल क्लीनिक पर ताला बंद कर दिया गया है।

मरीजों को सीएचसी में दिखाने की सलाह

क्लीनिक के भीतर मौजूद 10 मरीजों को सीएचसी में दिखाने की सलाह दी गई। जबकि एक महिला मरीज का स्ट्रेचर पर इलाज चल रहा था। उन्हें भी सीएचसी में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। कागजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। डॉक्टर फर्जी निकला तो एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। वहीं इस छापेमारी के बाद क्षेत्र के तमाम झोलाछाप अपनी दुकानें बंदकर भाग निकले। कटौली गांव के एक झोलाछाप के इलाज से मरीज की जान चली गई थी।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story