×

UP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने से पहले डिप्रेस छात्रा ने आग लगाकर दी जान

कानपुर-यूपी बोर्ड का रिजल्ट 9 जून को आना है। यही बात सोचकर 12वीं की छात्रा इतना डिप्रेशन में आ गई कि उसने खुद पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो उन्होंने पानी डालकर आग बुझाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

priyankajoshi
Published on: 4 Jun 2017 5:55 PM IST
UP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने से पहले डिप्रेस छात्रा ने आग लगाकर दी जान
X

कानपुर : कानपुर-यूपी बोर्ड का रिजल्ट 9 जून को आना है। यही बात सोचकर 12वीं की छात्रा इतना डिप्रेशन में आ गई कि उसने खुद पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो उन्होंने पानी डालकर आग बुझाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोविंद नगर थाना क्षेत्र दबौली वेस्ट में रहने वाले संतोष पाण्डेय आईटीआई में फोर्थ क्लास के कर्मचारी है। परिवार में पत्नी मोनी पाण्डेय, बड़ी बेटी छवि (17) ,छोटी बेटी नियति (14) के साथ रहते है। छवि इंटर की छात्रा थी, वह गुमटी नंबर पांच स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। मोनी की घर में ही बुटिक की शॉप है। जानकारी के मुताबिक, जब से छवि ने सुना था कि 9 जून को 12वीं का रिजल्ट आ रहा है, वह डिप्रेशन में रहने लगी थी।

क्या कहना है पिता का?

मृतका के पिता संतोष पाण्डेय के मुताबिक, जब से बेटी को पता चला कि 9 जून को रिजल्ट आ रहा है, वह परेशन रहने लगी थी। दिन रात उसके मन में यही बात रहती थी, कि 'पता नहीं रिजल्ट में मैं पास होंगी या फेल।' वह अपनी मां और बहन के साथ रिजल्ट के संबंध में बातें करती थी। पिता ने कहा, बीते शनिवार की सुबह मैंने उसे समझाया था कि 'बेटा परेशान होने की बात नहीं है। तुम पास हो जाओगी रिजल्ट अच्छा जाएगा और तुम्हारा आईटीआई में एडमिशन करा दूंगा।'

पुलिस को दी जानकारी

पिता ने बताया कि छोटी बेटी नियति अपनी नानी के घर गई थी। शनिवार की रात मैं और मेरी पत्नी दूसरे कमरे में सोने चले गए। छवि अकेले नीचे कमरे में सो रही थी। सुबह जब कमरे धुंआ उठने लगा, तो नींद खुल गई। जब नीचे जाकर देखा तो बेटी का शव सुलग रहा था। उसके कमरे में धुंआ ही धुंआ था। तब इसकी जानकारी पुलिस और अपने रिश्तेदारों को दी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

गोविंद नगर इंस्पेक्टर रणविजय सिंह के मुताबिक, एक छात्रा ने आग लगाकर सुसाइड किया है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजन बता रहे है कि रिजल्ट आने की वजह से डिप्रेशन में थी ।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story