×

Brajesh Pathak: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला, कहा- उनके पास कोई एजेंडा नहीं है

Brajesh Pathak: यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी ार तीखा हमला किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Dec 2024 1:11 PM IST (Updated on: 14 Dec 2024 1:28 PM IST)
Brijesh Pathak
X

Brijesh Pathak

Brajesh Pathak: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक बयान में कहा है कि समाजवादी पार्टी आपसी अंतरविरोधों से घिरी हुई है और उनके पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है। हमेशा इन सब बैड एलीमेंट्स, गुडों और अराजक तत्वों, दंगाइयों को प्रमोट करते रहे हैं। कभी उन्होंने शुचिता की बात नहीं की।

पिछले दिनों आजम खान ने समाजवादी पार्टी को पत्र लिखा था जिसको लेकर आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आपसी अंतर विरोधों से घिरी हुई है और उनके पास कोई नीति और एजेंडा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा इन सब बैड एलीमेंट्स, गुंडों और अराजक तत्वों, दंगाइयों को प्रमोट करते रहे हैं। कभी इन्होंने शुचिता की बात नहीं की है।

आजम खान ने हाल ही में एक पत्र लिखकर समाजपार्टी से संसद में रामपुर में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाने का आग्रह किया है। आजम खान ने लिखा है कि जिस तरह अखिलेश यादव संभल का मुद्दा संसद में उठा रहे हैं, उसी तरह रामपुर मुसलमानों पर हो अत्याचार के बारे में भी कुछ करें।

सपा नेता ने पत्र में लिखा है कि इंडिया गठबंधन रामपुर के पतन का मूकदर्शक बना हुआ है और वहां के मुस्लिम नेतृत्व को खत्म करने का काम किया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय का उपयोग सिर्फ वोट बैंक के रूप में नहीं किया जा सकता है, खासकर उनके द्वारा जो इसके खिलाफ साजिश करते हैं और सिर्फ सहानुभूति दिखाते हैं।




Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story