×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की फटकार का दिखा असर, सीएमओ मरीजों का इलाज करते देखे गए

Raebareli News: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की कवायद को लेकर रायबरेली में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा सीएमओ को लगाई गई फटकार का असर देखा जा रहा है।

Narendra Singh
Published on: 27 Aug 2022 5:34 PM IST
Deputy CM Brijesh Pathaks reprimand showed effect, CMO was seen treating patients
X

रायबरेली: सीएमओ वीरेंद्र सिंह मरीजों का इलाज करते हुए

Raebareli News: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था (health system in UP) को सुधारने की कवायद को लेकर रायबरेली में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) द्वारा सीएमओ (CMO) को लगाई गई फटकार का असर देखा जा रहा है।

दरअसल, गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर आए थे जहां विकास कार्यों की समीक्षा (review of development works) बैठक के बाद सीएमओ कार्यालय परिसर में बने एएनएम सेंटर (ANM Center) का निरीक्षण किया इसके बाद महिला चिकित्सालय (Women's Hospital) का निरीक्षण किया था।

डिप्टी सीएम ने सीएमओ से पूछा कि आप प्रतिदिन कितने मरीज देख रहे हैं

इस दौरान डिप्टी सीएम ने सीएमओ से पूछा कि आप प्रतिदिन कितने मरीज देख रहे हैं जिस पर सीएमओ जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने फटकार लगाई थी और उसी का असर आज शनिवार को देखने को मिला कि सीएमओ वीरेंद्र सिंह (CMO Virendra Singh) आज सुबह सीधे हरचंदपुर सीएचसी (Harchandpur CHC) पहुंचे जहां पर मरीजों का इलाज करते देखे गए।


आज से मरीज देखना शुरू कर दिया- सीएमओ

सीएमओ ने कई घंटे तक वहां आने वाले मरीजों को देखा और उन्हें दवाइयां लिखी जब सीएमओ वीरेंद्र सिंह से पूछा गया तो खुद भी स्वीकार किया कि शासन का निर्देश था कि मरीज देखें लेकिन अभी तक ऐसे ही चलता रहा रायबरेली दौरे पर आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आदेश दिया था जिसके चलते हैं आज से मरीज देखना शुरू कर दिया।

वहीं सीएमओ के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर भी कार्रवाई होनी तय हो गई है। एक दर्जन से ज्यादा झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर छापेमारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story