×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: रायबरेली पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, गौशाला में गौ पूजन कर निकल पड़े एक दिवसीय दौरे पर

Raebareli News: डिप्टी सीएम ने यहाँ पूरी सीएचसी का निरीक्षण किया । उनके साथ स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उनके बेटे पीयूष प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख हरचंदपुर भी निरीक्षण में थे।

Narendra Singh
Published on: 6 Oct 2022 4:32 PM IST
X

रायबरेली पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: सूबे के उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुँचे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बछरावां की कान्हा गौशाला में गौ पूजन कर अपने दौरे की शुरुआत की। इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। डिप्टी सीएम ने यहाँ पूरी सीएचसी का निरीक्षण किया । उनके साथ स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उनके बेटे पीयूष प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख हरचंदपुर भी निरीक्षण में थे।

इसके बाद डिप्टी सीएम हरचंदपुर ब्लॉक के मझगवां हरदोई गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का परीक्षण किया। रायबरेली पहुँचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को जल्द स्वस्थ होने की कामना की इसके साथ ही यह भी कहा की प्रदेश में चयनित हुए एएनएम कि जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। रायबरेली आने का मकसद सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन देखना है। उसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कल्लू के पुरवा के मलीन बस्ती में पहुंचे और वहां की समस्या से रूबरू हुए । सुनील कुमार ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से अपनी बेरोजगारी की गुहार लगाई तो डिप्टी सीएम ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार से कहा कि इनको प्रधानमंत्री स्वयं योजना के तहत दस हजार रुपया दिला दो और कोई दिक्कत हो तो हम आते रहेंगे। हमें बताना डिप्टी सीएम के साथ स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे रायबरेली के कई सालों से धूल फांक रहा सिटी रिसोर्ट सेंटर।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अचानक पुलिस लाइन में बन रहे बहुमंजिला इमारतें का निरीक्षण किया और इंजीनियर को भी फटकार लगाई । कहा कि ए बीम क्यों टेढ़ी है और यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करें बृजेश पाठक ने बताया कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि सब को रोजगार और हमारा फोकस है रायबरेली की विकास कार्यों की में तेजी लाने की।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story